विधानसभा चुनाव की तैयारी का दौर अब अंतिम चरण में है. 16 और 17 नवंबर को ड्यूटी पर तैनात करीब 4000 कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है. 135 रुपये में भोजन और 83 रुपये में नाश्ते की थाली वितरित की जाएगी।
विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए सामग्री का वितरण 16 नवंबर की सुबह से किया जाना है. 17 नवंबर को चुनाव होना है, जिसके लिए सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में 4000 से ज्यादा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. लगातार 48 घंटे तक काम करने वाले इन कर्मचारियों को खाद्य विभाग ने पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने की तैयारी की है. विभाग की ओर से दो पालियों में नाश्ता और लंच पैकेट उपलब्ध कराया जाएगा।
यह रहेगा खाने का मेन्यू
लगातार शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के अंदर ड्यूटी करने वाले कर्मचारी और अधिकारियों को खाद विभाग इस बार कर्मचारियों के लिए पांच पूरी, पनीर की सब्जी, गुलाब जामुन, तली हुई हरी मिर्च, दाल फ्राई का भोजन रहेगा। वहीं अधिकारियों के लिए रोटी, जीरा राइस, पनीर की सब्जी, मिक्स वेज, दाल, पापड़, सलाद, अचार के साथ खाना दिया जाएगा।