भिंड जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव का कहना है कि भिंड में 17 नवंबर को हुए मतदान के दौरान मतदान की गोपनीयता भंग होने पर चुनाव आयोग ने पुनर्मतदान का निर्णय लिया था. जिसके तहत यहां दोबारा मतदान कराया जा रहा है, जो शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.
अतिरिक्त बल लगाया गया
वहीं, गोहद एसडीओपी सौरभ कुमार ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से मतदान केंद्र पर तीन थानों का पुलिस बल और अतिरिक्त बल तैनात किया गया है. पूरे गांव में मुनादी भी कराई गई है, साथ ही फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से वोट देने की अपील की गई है और उन्हें चेतावनी दी गई है कि जब वे वोट देने आएं तो अपने साथ मोबाइल फोन न लाएं.