Close

मध्य प्रदेश के 25 लाख से अधिक परिवारों को निमंत्रण; ढाई हजार लोगों को देखने का मौका मिलेगा

मध्य प्रदेश के 25 लाख से अधिक परिवारों को निमंत्रण; ढाई हजार लोगों को देखने का मौका मिलेगा

मध्य प्रदेश के 25 लाख से अधिक परिवारों को निमंत्रण; ढाई हजार लोगों को देखने का मौका मिलेगा

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के निमंत्रण पर जनवरी में अयोध्या में होने वाले रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के 25 लाख से अधिक परिवारों को आमंत्रित किया जाएगा. इसके लिए श्री राम मंदिर में पूजित अक्षत (पीले चावल) कलश 5 नवंबर को ही यहां आ चुका है। ये प्रतिष्ठित अक्षत कलश भोपाल के गुफा मंदिर में रखे हुए हैं। इन अक्षत कलशों को मंगलवार को अलग-अलग जिलों में भेजा गया.

इस अवसर पर भोपाल सांसद महामंडलेश्वर प्रज्ञा भारती ठाकुर, महंत रामदास त्यागी महाराज, महंत अनिलानंद महाराज, महामंडलेश्वर राम भूषण दास महाराज, महंत राधा मोहन दास जी महाराज, महंत रवींद्र दास महाराज, सुदेश शांडिल्य महाराज, विहिप के केंद्रीय उपाध्यक्ष हुकुमचंद सांवला, प्रांत प्रमुख संघ के संघचालक अशोक पांडे का, मध्य भारत प्रांत में संगठन के 32 जिला प्रतिनिधियों पूजित अक्षत कलश को उनके जिलों में ले जाने के लिए विहिप के प्रांतीय अध्यक्ष पीतांबर राजदेव और संघ परिवार के अन्य संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ समाज के प्रमुख नागरिक उपस्थित थे।

गांव में पहुंचाया जाएगा अक्षत निमंत्रण
तीर्थ क्षेत्र न्यास के आह्वान पर इस अक्षत निमंत्रण को एक जनवरी से 15 जनवरी के बीच नगर ग्रामों में हिंदू परिवारों तक पहुंचाया जाएगा। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता अन्य हिंदू संगठनों के साथ मिलकर इसे घर-घर तक पहुंचाएंगे।

विहिप ने देश को 45 भागों में बांटकर प्रत्येक भाग के लिए 27 जनवरी से 22 फरवरी के बीच में दर्शन की व्यवस्था की है। सभी के लिए दिन और समय तय किया गया है। इसी क्रम में मध्य भारत प्रांत से दिनांक 17 फरवरी को लगभग 2,500 लोगों के दर्शनों की व्यवस्था की गई है। 

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top