सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द व स्कूल के बच्चों को राखी बांधकर ब्रह्माकुमारी बहनों ने मनाया राखी का त्योहार
बलिया ब्यूरो चीफ अनिल सिंह
बलिया – बुधवार को साई पब्लिक स्कूल रेवती में बच्चों को राखी के पावन त्योहार के बारे में बताते हुए सभी बच्चों को राखी बांधती प्रजापति ब्रह्मा कुमारी की बहन समता दीदी ने सभी छात्र छात्राओं को ज्ञान की बात बतलायी । और कहा कि भाई बहन का रिश्ता बड़ा ही अनोखा और अटूट विश्वास का रिश्ता है । और बच्चों को कई ज्ञान की बाते बतलाया । इस दौरान साई स्कूल के प्रबंधक राम प्रवेश पांडे व पूरा स्कूल परिवार मौजूद रहा ।
इसके बाद रेवती के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुचकर ब्रम्हाकुमारी की समता दीदी ने उपस्थित डॉक्टर और मौके पर मौजूद लोगों से के साथ अच्छे स्वाथ्य पर चर्चा करते हुए परम पिता परमेश्वर में ध्यान और ज्ञान की बाते बतलायी । इस दौरान संस्था के भोला भाई सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।