श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बैरिया में भब्य जन्मोत्सव On the occasion of Shri Krishna Janmashtami, a grand birth anniversary in Prajapita Brahma Kumaris Ishwari University, Bairiya
बलिया ब्यूरो चीफ अनिल सिंह
बलिया – श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बैरिया में भब्य जन्मोत्सव मनाया गया। ब्रम्हाकुमारी बहनों द्वारा मथुरा , बृंदाबन में राधा कृष्ण ,और गोपीयों संग रासलीला के साथ महाभारत के रण भूमि में श्री कृष्ण द्वारा अर्जुन को गीता का ज्ञान देना सहित भारत माता की भी झाकिया दिखाया गया।
ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा मनमोहक झांकियों को देखकर उपस्थित सैकड़ो लोग भक्ति रस का गोता लगते हुए खूब तालियां बजाकर सभी का उत्साहवर्धन करते हुए हर कलाकार की खूब सराहना किया ।
कार्यक्रम की सुरुवात प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संचालिका पुष्पा बहन, समता बहन व श्रीसुदिष्टपूरी इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य उमा शंकर मिश्रा, पत्रकार अनिल सिंह ,अजय दुबे द्वारा दिप प्रज्वलित कर किया गया। अपने संबोधन में पुष्पा दीदी ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का महापर्व पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है ।
इसका आध्यात्मिक रहस्य है। सतयुग में एक कंस को मारने के लिए श्रीकृष्ण को जन्म लेना पड़ा । आज तो कलयुग में काम, क्रोध ,मद ,लोभ ,ईर्ष्या ,द्वेष , कलेस रुपी कंस घर घर मे उपस्थित है। जिसे हमे ज्ञान रुपी श्रीकृष्ण के द्वारा इन विकारों को दूर करना पड़ेगा ।
और यह अध्यात्म रुपी ज्ञान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में फ्री में साथ दिन के कोर्स व परमपिता परमात्मा भगवान शिव की मुरली से मिलेगा । समता दीदी ने अपने संबोधन में आए हुए सभी आगन्तुकों , व ब्रह्माकुमारी भाई बहनों का आभार व्यक्त कर सबकों सम्मानित किया।