Close

Ayodhya Ram Mandir : 20 सेकंड में करने होंगे अयोध्या मंदिर में रामलला के दर्शन

Ayodhya Ram Mandir : श्रीराम मंदिर के निर्माण को लेकर राम भक्तों में उत्साह है। इसी उत्साह को देखते हुए मंदिर निर्माण कमेटी की तरफ से बार-बार श्रीराम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) से जुड़ी जानकारी साझा की जाती है।

कमेटी के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा ने हाल ही में एक मीडिया हाउस को बताया कि इस मंदिर में भक्तों को दर्शन करने के लिए सिर्फ 20 सेकंड ही मिलेंगे, जबकि कोई भी व्यक्ति 1 घंटे तक परिसर में रह सकेगा।

Ayodhya Ram Mandir : नृपेंद्र मिश्रा का कहना है कि दिसंबर 2023 तक राम मंदिर के ग्राउंड फ्लोर का का पूरा हो जाएगा, जनवरी 2024 में राम लला को मंदिर में स्थापित किया जाएगा। इसके लिए प्राण प्रतिष्ठा होगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान मौजूद रहेंगे और उनसे वक्त भी मांग लिया गया है।

नृपेंद्र मिश्रा का कहना है कि दिसंबर 2024 तक मंदिर के अन्य फ्लोर को पूरा कर लिया जाएगा, जबकि दिसंबर 2025 बाकी प्रांगण का काम पूरा होगा। मंदिर में इस प्रकार से व्यवस्था की जा रही है कि 50 हज़ार से लेकर 10 लाख भक्तों तक को संभाला जा सके।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top