MADHYA PRADESH SINGRAULI जिले में शक्तिनगर-बनारस राजमार्ग के बीना में हुई एक खौफनाक घटना यहां तेज रफ्तार कार ने रोड पर जा रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी। कार की टक्कर से बाइक पर सवार हवा में करीब 4 फीट तक उछल गया। घायल शख्स की सिंगरौली जिला अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई। बाइक के भी परखचे उड़ गए।
मंगलवार को हुई इस दुर्घटना सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, बीना में यू-टर्न लेते समय एक बाइक कार की चपेट में आ गई। इसके बाद बाइक पर सवार व्यक्ति हवा में उछला और फिर मोटरसाइकिल (MOTOR CYCLE )के साथ कई मीटर तक घिसटता चला गया। कार (CAR) सामने से आ रही दूसरी कार में जा भिड़ी।
यू-टर्न ( U-TARN)लेते हुए हुआ हादसा
हादसे में बाइक सवार और कार में बैठे दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि बाइक चालक खड़िया निवासी राजेन्द्र प्रसाद (58) की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, यू-टर्न लेने के दौरान बाइक सवार ने कार पर ध्यान नहीं दिया। कार तेज गति से आ रही थी और उसने बाइक को टक्कर मार दी।