शक्तिनगर, सोनभद्र : उर्जांचल के अंबेडकर नगर ग्राम में आयोजित दुर्गा पूजा के दौरान महानवमी के दिन शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश पांडेय को ग्रामीणों, दुर्गा पूजा आयोजन समिति एवं बजरंग दल जिला सहसंयोजक राघवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा माल्यार्पण उपरांत अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
पीसी पटेल कंपनी प्रबंधक विश्वजीत सिंह, समाजसेवी सुरेश राय, पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य राम प्रकाश पनिका, पूर्व बीडीसी सदस्य रामदत्त कुशवाहा, दुर्गा पूजा आयोजन समिति कोषाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, मुख्य जजमान विमल त्रिपाठी एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज गुप्ता जी द्वारा इंस्पेक्टर दिनेश पांडे को उर्जांचल में शारदीय नवरात्र के दौरान पूजा पंडालों व आसपास के क्षेत्र में शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर समस्त दुर्गा पूजा आयोजन समिति एवं ग्रामीणों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रभारी निरीक्षक दिनेश पांडेय ने कहा उत्तर प्रदेश पुलिस आप सब की सेवा में सदैव तत्पर एवं समर्पित है। समाज में बेहतर माहौल बनाए रखने एवं अपराधियों पर नकेल कसने हेतु हम अपनी तरफ से कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं। पूजा पंडाल में उपस्थित जनमानस को अपना सीयूजी नंबर बताते हुए प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि क्षेत्र में कभी भी किसी को किसी प्रकार की समस्या हो तो वह मुझे सीधा संपर्क कर सकता है।