पीलीभीत में एक शख्स ने शादी का झांसा देकर एक विधवा से तीन साल तक रेप किया. आरोपी के परिवार ने भी उसका साथ दिया. इसके बाद सभी ने एक राय होकर महिला को घर से बाहर निकाल दिया। पीड़ित महिला ने मामले की सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। अब एसपी के आदेश पर बरखेड़ा थाने की पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि उसके पति की कई साल पहले मौत हो चुकी है। उसकी पहचान छत्रपाल नाम के युवक से थी. उसका घर पर भी आना-जाना था। छत्रपाल ने महिला को बताया कि उसकी पहचान थाना बरखेड़ा क्षेत्र के गांव रमाशंकर मिश्रा अविवाहित है। वह शादी करना चाहता है.
इस पर महिला भी राजी हो गयी. रमाशंकर महिलाओं के साथ पत्नी जैसा व्यवहार करने लगे। इसके बाद महिला ने रमाशंकर से शादी करने को कहा। तीन साल बीत गए. इस दौरान रमाशंकर के परिवार के अमेप्रकाश, छोटू, पप्पू और माया देवी ने उनसे पारिवारिक रिश्ते बनाए रखे।
आरोप है कि 25 जून को सभी ने एक राय होकर महिला के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की और घर से निकाल दिया। महिला ने उसी दिन मामले की सूचना बरखेड़ा थाने में दी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद महिला ने मामले की शिकायत एसपी से की. एसपी के आदेश के बाद पुलिस ने छत्रपाल, रमाशंकर मिश्रा, ओमप्रकाश, छोटू, पप्पू और मायादेवी के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट, धमकी आदि धारा में रिपोर्ट दर्ज की है।
जहानाबाद रेप पीड़िता की हुई मेडिकल जांच
जहानाबाद क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता से दो दिन पहले गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म किया था। मामले की नामजद रिपोर्ट जहानाबाद थाने में दर्ज है। जहानाबाद पुलिस दुष्कर्म पीड़िता को शुक्रवार को यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डाॅ. लेखराज गंगवार ने बताया कि जहानाबाद का पहला केस उनके स्वास्थ्य केंद्र में आया है.
उन्होंने कहा कि नियमों के मुताबिक वह किसी मरीज की मेडिकल जांच करने या दवा देने से इनकार नहीं कर सकते. इसी नियम के तहत जहानाबाद की महिलाओं की मेडिकल जांच की गयी है. साथ आई महिला गार्ड ने बताया कि वह पीड़िता को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरखेड़ा ले गई थी, लेकिन वहां कोई डॉक्टर नहीं था तो वह यहां आई।