Close

Atiq Ahmed: मात्र 2 लाख में लिख दी 5400 वर्ग मीटर जमीन; दबंगई के बल पर कौड़ियों के भाव करोड़ों का सौदा हुआ

Atiq Ahmed: मात्र 2 लाख में लिख दी 5400 वर्ग मीटर जमीन; दबंगई के बल पर कौड़ियों के भाव करोड़ों का सौदा हुआ

Atiq Ahmed: मात्र 2 लाख में लिख दी 5400 वर्ग मीटर जमीन; दबंगई के बल पर कौड़ियों के भाव करोड़ों का सौदा हुआ

बाहुबली अतीक अहमद की 12.42 करोड़ की बेनामी संपत्ति कुर्क की गई, जो उसने कौड़ियों के भाव में खरीदी थी। अब आलम ये था कि उसने राजमिस्त्री हुबलाल के नाम 5400 वर्ग गज जमीन महज दो लाख में रजिस्ट्री कर दी थी. ऐसा उसने अपनी निरंकुशता के बल पर किया। इसका खुलासा जमीन मालिकों ने पुलिस के समक्ष दिये बयान में किया है.

हुबलाल के नाम पर गौसपुर कटहुला की जमीन बेचने वालों में एक गौसपुर कठौला निवासी महादेव पुत्र सुखई भी था। महादेव मर गया. पुलिस ने जब उनके बेटे जीतेंद्र से डील के बारे में पूछताछ की तो उसने माफिया के खौफ का इजहार किया.

बताया कि अतीक ने उसके पिता को उसकी 5400 वर्ग मीटर जमीन लिखने के एवज में सिर्फ दो लाख रुपये दिये थे. उसके घर बुलाकर धमकी देकर जमीन हुबलाल के नाम रजिस्ट्री कर दी थी। इसी तरह एक अन्य विक्रेता श्यामबाबू ने भी बताया कि कैसे अतीक ने सौदे में मनमानी की।

बताया कि उसे और उसके सात रिश्तेदारों को दो बीघे जमीन लिखने के एवज में मात्र चार लाख रुपये दिये गये थे. बात न मानने पर जान से मारने की धमकी बताकर यह डील की गई थी। कई अन्य विक्रेताओं ने भी पुलिस को यही बात बताई.

निबंधनकर्मियों की भूमिका भी संदिग्ध
यह बात सामने आ चुकी है कि 2015 में बैनामे के समय जमीन की सरकारी मालियत 1.84 करोड़ रुपये थी। इसके बावजूद बैनामा महज 30 लाख रुपये में कराया गया। ऐसे में तत्कालीन निबंधनकर्मियों की भूमिका भी संदिग्ध है।

सवाल यह है कि आखिर उन्होंने जमीन की सरकारी मालियत से कम में बैनामा कैसे निष्पादित होने दिया। इस संबंध में पुलिस अफसर आधिकारिक रूप से कुछ बोलने को तैयार नहीं। हालांकि उनका कहना है कि जांच पड़ताल में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top