वाराणसी में एक दंपत्ति को बंधक बनाकर लूटपाट की गई. मामला वैष्णो बिहार कॉलोनी का बताया जा रहा है. जहां रवीन्द्रनाथ सिंह अपनी पत्नी गायत्री देवी के साथ रहते हैं. बदमाशों ने दोनों को बंधक बनाकर हाथ-पैर बांध दिए और रुपये लेकर फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि हिंडाल्को कंपनी से रिटायर होने के बाद रवींद्रनाथ सिंह ने यहां घर बनाया था. दंपति के दो बेटे हैं जो दूसरे शहरों में काम करते हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है.
गायत्री देवी ने आपबीती सुनाई
रवींद्रनाथ सिंह की पत्नी गायत्री देवी ने आपबीती सुनाई तो पुलिस हैरान रह गई. गायत्री देवी ने बताया कि ‘रात करीब दो बजे बदमाशों ने पहले मेरे हाथ-पैर और मुंह बांध दिया और फिर मेरे पति को बंधक बना लिया. मुंह बंद होने के कारण हम बोल नहीं पा रहे थे. फिर बदमाशों ने रसोई में जाकर चाय बनाई और पी। उन्होंने करीब ढाई घंटे तक घर में लूटपाट की और पौने दो लाख की नकदी, दो चेन और छह जोड़ी पायल लेकर फरार हो गए।