
Electric Hero HF Deluxe:Hero HF Deluxe बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में कन्वर्ट करवा सकते
Electric Hero HF Deluxe: अब आप अपनी मनपसंद Hero HF Deluxe बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में कन्वर्ट करवा सकते हैं, वो भी इसकी दमदार परफॉर्मेंस से कोई समझौता किए बिना। जी हां, अब Electric Hero Splendor के बाद हीरो एचएफ डीलक्स के लिए भी इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट लॉन्च की जा रही है।
हीरो स्प्लेंडर बाइक के लिए इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट बनाने वाली कंपनी GoGoA1 ने कहा है कि वह बहुत जल्दी हीरो एचएफ डीलक्स के लिए भी इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट लॉन्च करेगी। अभी इस किट पर काम चल रहा है और जल्दी ही उसे आरटीओ में अप्रुवल के लिए भेजा जाएगा। इस किट को लगाने के बाद आप अपनी बाइक को बैटरी से चला सकेंगे।
GoGoA1 कंपनी ने अभी हीरो स्प्लेंडर के लिए अपनी किट लॉन्च कर दी है। इसे दो मॉडल्स (1) हाईब्रि़ड मॉडल और (2) कम्प्लीट इलेक्ट्रिक मॉडल में लॉन्च किया गया है। हाईब्रिड मॉडल में गाड़ी को बैटरी के अलावा पेट्रोल से भी चलाया जा सकेगा और कम्पलीट इलेक्ट्रिक मॉडल में इसे सिर्फ इलेक्ट्रिसिटी से ही चलाया जा सकेगा। अभी इस किट की कीमत लगभग 35,000 रुपए हैं। बैटरी की कीमत अलग से होगी, यदि आप बैटरी खरीदना नहीं चाहते तो उसे किराए पर भी ले सकेंगे। सबसे बडी बात, एक बार किट खरीदने पर आपको पूरे तीन वर्ष तक की गारंटी मिलेगी।
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इलेक्ट्रिक किट के साथ एक मोटर कनेक्ट की जाएगी, जिसकी क्षमता 2 KW होगी। इसमें इंजन की जगह इलेक्ट्रिक कन्वर्ट किट होगी। साथ ही कुछ और एसेसरीज भी होंगी, बाकी चीजों के लिए Hero HF Deluxe के ओरिजनल पार्ट्स ही काम लिए जाएंगे।
Hero HF Deluxe Electric Conversion Kit लगाने के बाद आपको इसकी बैटरी को फुल चार्ज करना होगा। एक बार फुल चार्ज करने के बाद बाइक को 120 से 150 किलोमीटर की दूरी तक चलाया जा सकेगा।