
GANG RAPE:प्राइवेट पार्ट में डाल दी शराब की बोतल,दलित महिला से गैंगरेप
GANG RAPE: Uttar Pradesh के बांदा जिले की देहात कोतवाली स्थित गुरेह गांव के पास शनिवार देर रात तीन युवकों ने दलित महिला के साथ दरिंदगी की। सूचना पर पहुंची पुलिस महिला को कोतवाली ले गई, जहां उससे पूछताछ की गई। GANG RAPE गैंगरेप और बर्बरता की घटना सुन पुलिस के होश उड़ गए।
GANG RAPE पीड़ित महिला के अनुसार, वह पति के साथ बाइक से ससुराल जा रही थी। गुरेह गांव के पास पति के तीन दोस्त मिले जिन्होंने उन्हें रोक लिया। महिला के अनुसार पति नशे में था, जिसका फायदा उठाकर उन लोगों ने पति को दुकान से सिगरेट लेने भेज दिया।
इसके बाद दो ने उसके साथ दुष्कर्म किया जबकि तीसरा विरोध के चलते रेप में असफल रहा तो प्राइवेट पार्ट में शराब की बोतल डाल दी। गैंगरेप की खबर पर देर रात सीओ सिटी अंबुजा त्रिवेदी मौके पर पहुंचीं और पीड़िता से पूछताछ की।
कोतवाली प्रभारी अखिलेश सिंह के मुताबिक, महिला को उसकी मां ने गांव के दो युवक के साथ बाइक से ससुराल भेजा, जिन्होंने उसके साथ दरिंदगी की। पुलिस ने घटना की हकीकत जानने के लिए देर रात सीन रीक्रिएट किया। महिला और उसकी मां के बयानों में अंतर होने से पुलिस घटनाक्रम की हकीकत जानने में जुटी है।