
कपल निकले भाई-बहन,महिला प्रेग्नेंसी के दौरान पति के बारे में की चौंकाने वाली बात
शादी एक ऐसा बंधन है जिसके लिए लड़का हो या लड़की, तभी तैयार होते हैं जब उनके मन मुताबिक लड़का उन्हें मिल जाता है. भारत में जहां आमतौर पर ये जिम्मेदारी माता-पिता पूरी करते हैं, विदेशों में लड़का-लड़की खुद ही मिलजुलकर रिश्ता तय कर लेते हैं और शादी के बंधन में बंध जाते हैं.
पर कई बार वो अपने पार्टनर के परिवार और उनके बैकग्राउंड के बारे में सब कुछ नहीं जान पाते जिससे उनकों कई बाड़े राज बाद में खुलते हैं. ऐसा ही हुआ अमेरिका की एक महिला (Woman accidently married cousin) के बाद जिसे प्रेग्नेंसी के दौरान पति के बारे में चौंकाने वाली बात पता चली.
कपल निकले भाई-बहन
उन्होंने कहा कि ये राज अभी तक उन्होंने सिर्फ अपने और पति के बीच दबाकर रखा था पर वो अपने फॉलोअर्स को भी बताना चाहती हैं कि उन्होंने अपने कजिन भाई से ही शादी कर ली. उन्होंने बताया कि जब वो प्रेग्नेंट (Pregnant)थीं तो उन्होंने और उनके पति ने बच्चे का नाम तय करने के बारे में सोचा.
इसके लिए दोनों ने अपनी फैमिली ट्री को खोला और अपने पूर्वजों को नाम पर बच्चे का नाम रखने का मन बनाया. उन्होंने देखा कि उनकी पर दादी और उनसे ऊपर की एक पीढ़ी की दादी का नाम एक है. पति ने भी गौर किया कि उनकी फैमिली ट्री में भी वही नाम है. वो दोनों इस बात से हैरान हुए.