न्यूज़लाइफ़ स्टाइल

HAIR FALL:घरेलू नुस्खों से आपके बालों का सफ़ेद होना या कम होना बंद हो सकता है।

HAIR FALL:वर्तमान समय में कम आयु में ही लोगों के बाल सफ़ेद होने की समस्या काफी बढ़ती चली जा रही है. इससे काफी लोग परेशान हैं. हालांकि जानकारों के अनुसार इसके हीटिंग टूल्‍स, हेयर प्रेसिंग जैसे कई कारण हगो सकते हैं. आजकल के दूषित वातावरण का भी काफी प्रभाव हमारे बालों पर पड़ता है.

जिससे बालों के न्यूट्रिशन में कमी आने लगती है तथा बालों का मेमामाइन प्रोडक्‍शन कम होने लगता है.इस कारण समय से पहले बालों के सफ़ेद होने की समस्या की शुरुआत हो जाती है.

आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में यहां बता रहें हैं. जिनके उपयोग से आपके बालों का सफ़ेद होना या कम होना बंद हो सकता है। आइये अब हम आपको इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

HAIR FALL: नारियल के ताल तथा आंवले का मिश्रण

इस मिश्रण को तैयार करने के लिए आप तीन चम्मच नारियल के तेल में 2 चम्मच आवलें का पाऊडर डाल कर गर्म करें. इतना करने के बाद में आप इस तेल को हल्का ठंडा कर लें. इसके बाद में आप इस तेल से अपने बालों की जड़ो में मसाज करें. शाम के समय आप इस कार्य को करें तथा रातभर के लिए अपने सर में तेल को लगा छोड़ दें। सुबह में आप सर को शैम्पू से धो लें.

  HAIR FALL:कलौंजी और ओलिव ऑयल का मिश्रण

कलौंजी और ओलिव ऑयल के मिश्रण को बालों को काला करने में अत्यंत उपयोगी मना जाता है.इसके निरंतर इस्तेमाल से आपके बाल काले बने रहते हैं.इसको आप घर पर बनाने के लिए एक बड़े चम्मच में कलौंजी का तेल लें तथा एक चम्मच ऑलिव आयल ले लें. अब इन दोनों को आपस में अच्छे से मिला दें तथा अपने सर पर इस मिश्रण की अच्छे से मालिश कर लें.इस घंटे बाद आप अपने सर को शैम्पू से धो लें.

  HAIR FALL:नारियल के तेल तथा मेहंदी का मिश्रण

इसको भी आप आसानी से घर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप मेहंदी के कुछ पत्तों को एक दिन पहले धूप में सुखा लें तथा इसके बाद में चार चम्मच नारियल के तेल में इनको मिला लें.

अब इस मिश्रण को तब तक उबालें जब तक नारियल के तेल में मेहंदी के पत्तों का रंग न आ जाएं.इसके बाद जब गुनगुना हो जाए तो आप इस तेल को अपने सर में लगा लें तथा एक घंटे बाद अपने सर को शैम्पू से धो लें.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button