
SINGRAULI NEWS: वही ग्रामीण क्षेत्र ग्राम पिपरा (सिद्धि) में GOVERMENT उचित मूल्य दुकान के कोटेदारों द्वारा दुकान खोलने एवं बंद करने के साथ-साथ मनमानी तरीके से खाद्यान्न वितरण करने में प्रत्येक कार्ड धारियों से तौलने के नाम पर 1 से 2 किलो तक अनाज कटौती की जाती है ।
वहीCARD धारी बताते है कि दिसंबर माह का खाद्यान्न जनवरी माह में दिया गया है और जनवरी माह का खाद्यान्न फरवरी दिया गया और अभी तक फरवरी माह खाद्यान्न वितरण नहीं किया जा रहा है जिसमें शासकीय उचित मूल्य दुकान में ताला लटका दिखा कोटेदार नदारद रहे ।
वही शासकीय उचित मूल्य दुकान के सामने पिपरा निवासी केश कली ने आरोप लगाते हुये बताया कि आज सुबह में कोटेदार दाऊ के द्वारा दुकान खोलकर 5 बोरी अनाज मोटरसाइकिल से ले गये हैं जो कोटा में ताला जड़ा हुआ है..
हमको 1-2 YEAR’S से राशन तक नहीं मिला है कोटेदार के द्वारा आजकल करके टाला जाता है और ऐसे में हितग्राही को कोटेदार द्वारा परेशान किया जाता है ।
वही BPAL CARD धारी बताते है कि कोटेदार द्वारा समय पर दुकान न खोल करके मनमानी तरीके से जब इच्छा होती है तब दुकान को खोलते है और ऐसे में अपने मनपसंद हितग्राहियों को राशन वितरण कर दिया जाता है वही हितग्राहियों ने जिले के सम्बंधितOfficer’sसे मांग की है कि समय सेGOVERMENT’S उचित मूल्य की दुकान खुले और अनाज वितरण मेंDEDUCATION न हो और वही कोटेदार को हटवाने की भी मांग की है..