न्यूज़

ADITYA ROY KAPUR : गर्दन पकड़ कर गालों पर किस करने कोशिश की,फैन

आदित्य के गर्दन को जकड़ा तब वह असहज हो गए और उन्हें खुद से दूर करने की कोशिश करने लगे।

ADITYA ROY KAPUR : आदित्य रॉय कपूर इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘ THE NIGHT MENAGAR’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में इस सीरीज की स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें विद्या बालन से लेकर अनन्या पांडे तक कई सितारे शिरकत करते नजर आए।

इस SCREENING  में कुछ ऐसा हुआ, जिसने लोगों के होश उड़ा दिए।IN FACT SCREENING  के दौरान जब आदित्य अपने फैंस के मुलाकात कर रहे थे तब एक FILMY FAN ने अचानक उनपर धावा बोल दिया। सेल्फी लेने के बहाने पहले तो यह महिला प्रशंसक आदित्य के करीब जाती है फिर अचानक ही उनकी गर्दन पकड़ कर…

ADITYA ROY KAPUR

यह पहली बार नहीं है जब अपने CELWBRTIY FAVRITE को सामने देख किसी फैन ने अपना आपा खोया हो। लेकिन ADITYA ROY KAPUR के साथ हुई इस घटना पर लोगों ने काफी नाराजगी जाहिर की है।

जब अपने FAN  के बीच पहुंचे तब यह महिला उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रही थी। एक्टर ने उनके साथ PICTURE भी खिंचवाईं। लेकिन जब महिला ने आदित्य के गर्दन को जकड़ा तब वह असहज हो गए…

उन्हें खुद से दूर करने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान उस महिला ने बताया कि वह खास उनसे मिलने दुबई से आई है। इतना कहते हुए महिला ने ATOR’Sने हाथों पर किस कर लिया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button