न्यूज़

RANA DAGGUBATI : राणा दग्गुबातीऔर उनके पिता प्रॉपर्टी खाली करवाने के लिए धमकी देने का आरोप लगाया

राणा या सुरेश बाबू की तरफ से उन्हें कोई 5 करोड़ रुपये नहीं दिए

RANA DAGGUBATI : AHUBALI FAM BHALLDEV यानी राणा दग्गुबाती और उनके पिता सुरेश बाबू बहुत बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं। दरअसल राणा दग्गुबाती और उनके पिता पर धमकाकर जमीन हथियाने का आरोप लगा है।

HYDERBAD  के रहने वाले प्रमोद कुमार नाम के शख्स ने FATHER-DAUGTER पर यह आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ केस भी दर्ज करवाया है। ये केस प्रमोद कुमार ने HYDERBAD  के FILM नगर में दर्ज करवाया है।आजतक’ की रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स ने RANA  और   पर आरोप लगाया है कि दोनों ने न सिर्फ उसे धमकी दी बल्कि गुंडों से मारपीट करवाकर प्रॉपर्टी खाली करवाई

PRAMOD KUMAR के मुताबिक, RANA DAGGUBAT और उनके पिता उसे PROPRTY  खाली करने के लिए धमकाते आ रहे थे। कोई चारा न देख प्रमोद कुमार को कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। अब नामपल्ली कोर्ट ने राणा दग्गुबाती और सुरेश बाबू समेत अन्य कुछ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि कोर्ट जल्द ही सभी को समन जारी करेगा।

BHALLDEV

RANA DAGGUBATI  में HYDERBAD में FILM  सिटी के पास स्थित अपनी जमीन PRAMOD KUMAR  को पट्टे पर दी थी। प्रमोद कुमार पेशे से एक बिजनसमैन है। पट्टे पर यह जमीन होटल के लिए दी गई थी। REPPART के मुताबिक, बाद में SURESH KUMSR  ने अपनी इस जमीन को बेचने का फैसला किया।

PRAMOD KUMAR  से इस जमीन को खाली करवाने के लिए उन्होंने उसे 5 CAROD रुपये भी दिए। बताया जा रहा है कि PRAMPD LUMAR  ने जमीन खाली करने से इनकार कर दिया। यह देखRANA DAGGUBATI और नेPRAMOD KUMAR  के खिलाफ केस दर्ज करवाया।

 PRAMPOD  का दावा- नहीं दिए 6 CAROD

PRAMOD भी पिता-बेटे के खिलाफ कोर्ट पहुंच गए हैं। उनका कहना है कि RANA AND SURESH BABU  की तरफ से उन्हें कोई 6 CPRAMOD KUMAR  ने यह भी कहा कि राणा दग्गुबाती और सुरेश बाबू ने उसे जमीन खाली करने के लिए धमकाया भी। अब देखना यह होगा कि यह केस क्या मोड़ लेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button