
CTET 2023 RESULT : उम्मीदवारों को क्या मिलेगी सफलता इसके बारे में जाने..
CTET ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी ..
CTET RESULT : इस वर्ष सीटीईटी परीक्षा में 32 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। परीक्षा में क्वालीफाई होने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 60 फीसदी से अधिक अंकों की आवश्यकता होगी।
17 FEBRUARY तक REGISTER कराएं OBJECTION
उम्मीदवार प्रोविजनल आंसर की के अनुसार अपने मार्क्स का अंदाजा लगा सकते हैं और अगर किसी भी उम्मीदवार को आंसर की से आपत्ति है तो वे 17 फरवरी 2023 तक वेबसाइट पर विजिट कर आंसर की के खिलाफ ऑब्जेक्शन भी दर्ज करा सकते हैं। जो भी उम्मीदवार आंसर की चेक करना चाहते हैं वे नीचे दिए गए तरीके को अपना सकते हैं।
CTET RESULT 2023 -2024 :
CBSC ने CENTREL TEACHER ELIGIBILITY TEST की PROVISINAL आंसर की CTET ANSWER SHEET जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल जिन उम्मीदवारों ने अब तक आंसर की चेक नहीं की है वे OFFICIAL WEBSITE पर जाकर आंसर की चेक कर लें।
इसके साथ ही SSC,AST AND OBC उम्मीदवारों के लिए पासिंग परसेंट 55 है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार वेबसाइट पर विजिट करें।
उम्मीदवारों को CTET में इतने अंक प्राप्त करने होंगे
उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट RESULT का इंतजार है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मार्च के पहले सप्ताह में ही परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी। हालांकि अभी CBSC की ओर से RESULT तारीख के बारे में कोई OFFICIAL जानकारी नहीं दी गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि समय-समय पर WEBSITE पर विज़िट करते रहें