टेक्नोलॉजीन्यूज़

CTET 2023 RESULT : उम्मीदवारों को क्या मिलेगी सफलता इसके बारे में जाने..

CTET ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी ..

 CTET RESULT :  इस वर्ष सीटीईटी परीक्षा में 32 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। परीक्षा में क्वालीफाई होने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 60 फीसदी से अधिक अंकों की आवश्यकता होगी।

17 FEBRUARY तक REGISTER कराएं OBJECTION 

उम्मीदवार प्रोविजनल आंसर की के अनुसार अपने मार्क्स का अंदाजा लगा सकते हैं और अगर किसी भी उम्मीदवार को आंसर की से आपत्ति है तो वे 17 फरवरी 2023 तक वेबसाइट पर विजिट कर आंसर की के खिलाफ ऑब्जेक्शन भी दर्ज करा सकते हैं। जो भी उम्मीदवार आंसर की चेक करना चाहते हैं वे नीचे दिए गए तरीके को अपना सकते हैं।

CTET Result 2023: जानिए कब जारी होंगे सीटेट परीक्षा के परिणाम - Know when  CTET exam 2023 results and answer key will be released - GNT

CTET RESULT 2023 -2024 :

CBSC ने CENTREL TEACHER ELIGIBILITY TEST की PROVISINAL  आंसर की CTET  ANSWER  SHEET जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल जिन उम्मीदवारों ने अब तक आंसर की चेक नहीं की है वे OFFICIAL  WEBSITE पर जाकर आंसर की चेक कर लें।

इसके साथ ही SSC,AST AND OBC उम्मीदवारों के लिए पासिंग परसेंट 55 है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार वेबसाइट पर विजिट करें।

उम्मीदवारों को CTET में इतने अंक प्राप्त करने होंगे

 उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट  RESULT का इंतजार है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मार्च के पहले सप्ताह में ही परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी। हालांकि अभी CBSC की ओर से RESULT   तारीख के बारे में कोई OFFICIAL जानकारी नहीं दी गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि समय-समय पर WEBSITE पर विज़िट करते रहें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button