Home आपका शहर ओवरलोड व बिना परमिट के ट्रकें पास कराने वाले 6 पासरो/लोकेशनकर्ताओ को किया गया गिरफ्तार,हड़कम्प

ओवरलोड व बिना परमिट के ट्रकें पास कराने वाले 6 पासरो/लोकेशनकर्ताओ को किया गया गिरफ्तार,हड़कम्प

ओवरलोड व बिना परमिट के ट्रकें पास कराने वाले 6 पासरो/लोकेशनकर्ताओ को किया गया गिरफ्तार,हड़कम्प

सोनभद्र- जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न स्तरों से प्राप्त होने वाली सूचनाओें के आधार पर जिले में ओवरलोडिंग व अवैध खनन रोकने के निमित्त लगातार प्रयास जारी है।गत दिनों टोल प्लाजा लोढ़ी पर अधिकारियों
के टीम द्वारा रात्रि 10.00 बजे से सुबह 06.00 बजे तक जॉच करायी गयी। टोल प्लाजा पर
तहसीलदार ओबरा द्वारा जॉच की जा रही थी कि सुबह 06.00 बजे अचानक ट्रक वाहन चालकों
द्वारा लोकल दलालों के सह पर गुण्डागर्दी करते हुए ओवरलोड वाहनों को लेकर आये और टोल प्लाजा लोढ़ी से 100 मीटर पहले शक्तिनगर राबर्ट्सगंज रोड पर जॉच लगा दिया। तहसीलदार ओबरा द्वारा सम्बन्धितों को जानकारी दी गयी और मौके पर एआरटीओ, खनन विभाग, राजस्व विभाग के साथ धड़-पकड़ की कार्यवाही की जाने लगी। तभी लोकल दलाल गुटबन्दी बनाकर ओवर लोड वाहन चालकों को टोल प्लाजा से जबरदस्ती भगाने लगे और गाड़ी को भगाने के लिए उकसाने लगे। राजस्व विभाग, पुलिस विभाग व खनन विभाग के टीम द्वारा जिन लोकल दलालों/सरहंगों/गुटबन्दी करके अवांछनीय कार्य करने वालों को दौड़ाकर पकड़ा गया, उनसे बड़का गांव-तरावां निवासी मनोज कुमार पुत्र भैरव सिंह, कूरा निवासी महिपाल यादव पुत्र राम प्रसाद यादव, बिचपई निवासी
कमलेश विश्वकर्मा पुत्र जीतन विश्वकर्मा, डोहरी निवासी मिथिलेश पाण्डेय पुत्र आज्ञा
पाण्डेय, छपका निवासी नवीन शुक्ला पुत्र सुरेश शुक्ला, बहेरी निवासी धर्मेन्द्र जायसवाल पुत्र राजेन्द्र जायसवाल को पकड़ा गया। पकड़े गये लोगों को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को सुपुर्त करते हुए एफआईआर कराने की तहरीर दी गयी। पकड़े गये लोगों
के अलावा जो लोग मौके से भाग गये, उनके खिलाफ भी अज्ञात के रूप में एफआईआर राबर्ट्सगंज कोतवाली में दर्ज करायी गयी। संयुक्त जॉच टीम ने हकीकत में पाया कि रोजाना रात में गोलबन्दी करके अलग-अलग वाहनों से 25 से 30 की संख्या में शराब पीकर
स्थानीय दलाल लोढ़ी टोल प्लाजा पर आते हैं और ओवरलोड ट्रकों को गैर कानूनी तरीके से दबाव बनाकर पास कराने की कोशिश करते हैं। गाड़ी पास कराने वाले अवांछनीय तत्वों के खिलाफ लोक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम-1984 तथा भारतीय दण्ड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत कोतवाली राबर्ट्सगंज में एफआईआर दर्ज करायी गयी
है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि जिले में किसी भी हाल में अवैध खनन, अवैध परिवहन व ओवर लोडिंग परिवहन कदापि न होने दिया जाय। उन्होंने कहा है कि
जबरिया गाड़ी पास कराने वाले दबाव बनाने वालों की जगह जेल में होगी। लिहाजा राजस्व विभाग, खनन विभाग व पुलिस विभाग संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए अवांछनीय कार्य करने वालों की धर-पड़क करते हुए एफआईआर दर्ज करते हुए जेल भेजवायें। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।।

Leave a Reply

Your email address will not be published.