Gold Price Today: आप भी अगर सोना या फिर चांदी के ज्वेलरी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी और जरूरी खबर है। सोने की कीमत में गिरावट का दौर बदस्तूर जारी है। लिहाजा लोगों में इसकी खरीदारी को लेकर लोगों अच्छा खासा उत्साह देखा जा रहा है और सर्राफा बाजार में पीली धातु की मांग में लगातार तेजी देखी जा रही है।
इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को भी सोने की कीमत में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। आज सोना 193 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता हुआ है जबकि चांदी की कीमत में 324 रुपये प्रति किलो की तेजी देखी जा रही है। इससे एकबार फिर सोना जहां 51000 के पहुंच गया है, वहीं चांदी 61000 के करीब कारोबार कर रही है। इस गिरावट के बाद सोना जहां अपने ऑल टाइम हाई से करीब 5300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 19000 रुपये प्रति किलो की दर से भी सस्ता मिल रही है।
Read Also: Subsidy For Farmers: किसानों को धान नहीं बोने पर मिलेंगे 7000 रु प्रति एकड़, जानिए क्या है सरकार की नई स्कीम
IBJA पर सोना और चांदी का हाल
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन (16 June) गुरुवार को सोना (Gold Price Update) 193 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 50861 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सोना (Gold Price) 307 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 50954 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
वहीं आज चांदी (Silver Price Update) 324 रुपये प्रति किलो की दर से महंगा होकर 61074 रुपये के स्तर पर खुली। जबकि पिछले कारोबारी बुधवार को चांदी (Silver Price) 784 रुपये महंगा होकर 60750 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
Read Also: Free Kharif Beej Yojana 2022: 25 लाख किसानों को फ्री देगा खरीफ फसलों के बीज, जनिए कैसे ले लाभ?
MCX पर सोने-चांदी के रेट
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) से उलट आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर आज सोना 209 रुपये की दर से महंगा होकर 50647 रुपये के स्तर पर है। जबकि चांदी 213 रुपये महंगा होकर 60910 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रही है।
ऑलटाइम हाई से सोना 5300 और चांदी 19000 रुपये मिल रहा है सस्ता
फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5339 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 18906 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है। ऐसे में जो लोग सोना या फिर चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं, उनके लिए खरीदारी का यह अच्छा मौका साबित हो सकता है।
Read Also: Petrol Diesel: पेट्रोलियम मंत्रालय ने बताया, क्यो हुई पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल की कमी
14 से 24 कैरेट Gold Price
इस तरह आज 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 50861 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 50657 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 46589 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 38146 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 29754 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के हाल
भारतीय सर्राफा बाजार की तरह अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी आज सोना गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। अमेरिका में सोने का कारोबार 2.35 डॉलर की गिरावट के साथ 1831.39 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड हो रहा है। वहीं चांदी का कारोबार 0.11 डॉलर की गिरावट के साथ 21.61 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड हो रहा है।
Read Also: Nikki Tamboli Hot Photoshoot: निक्की तंबोली ने कराया बेहद हॉट फोटोशूट, सेक्सी तस्वीरें आई सामने
देश के बड़े शहरों में Gold Price और Silver Price
दिल्ली- 22ct Gold : Rs. 47580, 24ct Gold : Rs. 51900, Silver Price : Rs. 61150
मुंबई- 22ct Gold : Rs. 47550, 24ct Gold : Rs. 51870, Silver Price : Rs. 61150
कोलकाता- 22ct Gold : Rs. 47580, 24ct Gold : Rs. 51900, Silver Price : Rs. 61150
चेन्नई- 22ct Gold : Rs. 47650, 24ct Gold : Rs. 51980, Silver Price : Rs. 66000
हैदराबाद- 22ct Gold : Rs. 47550, 24ct Gold : Rs. 51870, Silver Price : Rs. 66000
बंगलुरु- 22ct Gold : Rs. 47580, 24ct Gold : Rs. 51900, Silver Price : Rs. 66000
मंगलुरु- 22ct Gold : Rs. 47580, 24ct Gold : Rs. 51900, Silver Price : Rs. 66000
अहमदाबाद- 22ct Gold : Rs. 47550, 24ct Gold : Rs. 51870, Silver Price : Rs. 61150
सूरत- 22ct Gold : Rs. 47550, 24ct Gold : Rs. 51870, Silver Price : Rs. 61150
नागपुर- 22ct Gold : Rs. 47620, 24ct Gold : Rs. 51940, Silver Price : Rs. 61150
Read Also: New Smart prepaid Electricity meter: खर्च करने से पहले ही भरना पड़ेगा बिजली का बिल, लगने जा रहे हैं स्मार्ट मीटर
पुणे- 22ct Gold : Rs. 47620, 24ct Gold : Rs. 51940, Silver Price : Rs. 61150
भुवनेश्वर- 22ct Gold : Rs. 47580, 24ct Gold : Rs. 51900, Silver Price : Rs. 66000
चंडीगढ़- 22ct Gold : Rs. 47700, 24ct Gold : Rs. 52050, Silver Price : Rs. 61150
जयपुर- 22ct Gold : Rs. 47700, 24ct Gold : Rs. 52050, Silver Price : Rs. 61150
लखनऊ- 22ct Gold : Rs. 47700, 24ct Gold : Rs. 52050, Silver Price : Rs. 61150
पटना- 22ct Gold : Rs. 47620, 24ct Gold : Rs. 51940, Silver Price : Rs. 61150