कलिंगा कंपनी में नहीं थम रहा हादसों का सिलसिला

कलिंगा कंपनी में नहीं थम रहा हादसों का सिलसिला

सिंगरौली~:  औद्योगिक नगरी सिंगरौली के औद्योगिक घरानों में हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। आए दिन होने वाले हादसों के कारण एक तरफ जहां श्रमिक चोटिल एवं कुछ मजदूर जान से भी हाथ गंवा बैठे हैं। बावजूद घटनाओं से सबक लेने में प्रबंधन मौन बना हुआ है।

कंपनी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात झिंगुरदह खदान में कार्य कर रही ओवर वर्डन रिमूवल कंपनी कलिंगा के वोल्वो से गिरकर सुपरवाइजर की मौत हो गई।
आपको बताते चलें कि सुपरवाइजर का कार्य सुपरवाइज करने का होता है जो कि आमतौर पर नीचे से ही किया जाना चाहिए परंतु वोल्वो वाहन से गिरने की बात को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि सुपरवाइजर आखिरकार वोल्वो में कर क्या रहा था।  हादसों का सिलसिला यहीं तक सीमित नहीं है विगत कुछ दिन पूर्व में सीसीएल के वॉटर टैंकर पलटने की भी दुर्घटना का दृश्य निकलकर सामने आया था। इसके साथ ही दुद्धिचुआ परियोजना में कार्यरत ओबी कंपनी के कैंपस के पास में ही कंपनी में कार्यरत मजदूर की लाश बरामद हुई थी ऐसे में स्थानीय मजदूर एवं सूत्रों का आरोप है कि कंपनी प्रबंधन के द्वारा सुरक्षा मापदंडों की अनदेखी एवं लापरवाही पूर्वक कार्य से मजदूरों की जान पर बनी रहती है। कंपनी का सुरक्षा विभाग यदि सही से कार्य करे तो जानमाल के नुकसान को रोका जा सकता है परंतु कंपनी की जिम्मेदार जिस तरह से अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं एवं आए दिन होने वाली दुर्घटनाएं निकल कर सामने आ रही हैं वह कंपनी प्रबंधन के ऊपर लग रहे आरोपों को सत्य करता प्रतीत होता है।

कलिंगा कंपनी की लापरवाही हो रही उजागर
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कलिंगा कंपनी में शनिवार रात का हादसा हुआ था इसके बावजूद पुलिस तक सूचना रविवार सुबह दी गयी थी। बताया तो यह भी जा रहा है कि पुलिस की जांच से पहले ही घटनास्थल की सफाई कंपनी द्वारा करा दी गयी थी।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *