Home आपका शहर Singrauli-सिंगरौली महोत्सव एवं नगर गौरव दिवस का मुड़वानी डैम में हुआ सुभारंभ

Singrauli-सिंगरौली महोत्सव एवं नगर गौरव दिवस का मुड़वानी डैम में हुआ सुभारंभ

Singrauli-सिंगरौली महोत्सव एवं नगर गौरव दिवस का मुड़वानी डैम में हुआ सुभारंभ


विधायक सिंगरौली के मुख्य अतिथि में वाटर एण्ड एडवेंचर गेम का हुआ आयोजन

सिंगरौली/ सिगरौली महोत्स एवं नगर गौरव दिवस का रंगारंग सुभारंभ सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू बैस के मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना एवं कलेक्टर मैडम श्रीमती भावना मीना, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री साकेत मालवीय, पूर्व पार्षद श्रीमती सरोज सिंह के उपस्थित में जिले के स्थापना दिवस पर आयोजित सिंगरौली महोत्सव एवं नगर गौरव दिवस का सुभारंभ मुडवानी डैम ईको पार्क में वटर एण्ड एडवेचर गेम का दीप प्रज्जवलन एवं फीता काटकर किया गया।

इस अवसर पर विधायक श्री बैस ने कहा कि आज मुझे खुषी है कि बड़े शहरो के तर्ज पर मुड़वानी डैम को विकषित कर आम लोगो के मनोरंजन एवं एडवेचर के लिए समर्पित किया जा चुका है। उन्होने कहा जिले की वर्षगाठ एवं नगर गौरव दिवस की रंगारंग सुभारंभ मुड़वानी डैम से किये जाने जिले के नागरिको का उत्साह एवं उमंग दुगना हो गया है। वही बड़े शहरो की भाति अब यह के लोगो को ईको पार्क में नौक विहार की सुविधा मिल सकेगी।

इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि कोविड के संक्रमण के दौरान काफी कठिन समय था। जिसके कारण जिले में बड़े कार्यक्रमों का आयोजन संभव नहीं हो सका था। उस कठिन समय का पार करने के पश्चात आज जिले के 14 वर्षगाठ के साथ साथ नगर निगम के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्हाने कहा कि मुड़वानी डैम ईको पार्क को मूर्त रूप देने में एनसीएल की अहम भूमिका रही है। एनसीएल डीएमएफ एवं मध्यप्रदेष टूरिज्म विभाग की अहम भूमिका रही है। अब इस इको पार्क में जिले के नागरिक नौका विहार सहित विभिन्न एण्ड्वेचर गेम का आनंद ले सकते है।



नौका विहार का उठाए लुत्फः

मुड़वानी डैम में विधायक राम लल्लू बैस, कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना, कलेक्टर मैडम भावना मीना, उपस्थित जन प्रतिनधि आम जन, बच्चो, पत्रकारो द्वारा नौका विहार का लुत्फ उठाकर खुषिया जाहिर की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डीपी बर्मन, एड़ एसपी अनिल सोनकर, संयुक्त कलेक्टर बीपी पाण्डेय, एसडीएम ऋषि पवार, सम्पदा सर्राफ, आयुक्त नगर निग आरपी सिंह, तहसीलदार रमेष कोल, सीएसपी देवेष पाण्डेय, थाना प्रभारी विन्ध्य नगर यूपी सिंह, वरिष्ट समाजसेवी भूपेन्द्र गर्ग, श्रीमती रीता सोनी सहित जिलाधिकारी सहित नगर निगम के कार्यपालन यंत्री कीपी उपाध्याय, अजीत सिंह बघेल कार्यक्रम के नोडल अधिकारी संकटमोचन तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.