सिंगरौली-रामकली दीदी ग्राम सरोंधा 3 सालो से बड़ी मेहनत लगन के साथ अपने आम के पौध की सेवा कर रही है। इस बार जब पहला फल आया उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होन बड़े प्यार से अपने आम फल के पहले मीठे आम के टोकरे को कलेक्टर राजीव रंजन मीना को उपहार के तौर पे भेंट किया।रामकली दीदी जैसी देवसर ब्लॉक में महान महिला संघ की बहुत सारी महिला किसान मनरेगा के तहत बगवानी योजना से जुड कर, समय समय पर दिये गये मार्गदर्शन से अपने अर्थिक और सामाजिक स्थिति में बदलाव लाने का प्रयास कर रही है।
इस वर्ष भी प्रदान संस्था का विभाग की मदद से मनरेगा के तहत नए किसानो को इस योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा है। जिसमे वह अपने आम बगवानी के साथ सब्जी की खेती कर अपनी आमदानी में वृद्धि कर पाए।