पकड़े गए आरोपी के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही है प्रस्तावित
जिले के पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह के आदेशानुसार की जा रही कार्रवाई में विंध्यनगर थाने को एक बड़ी सफलता मिली है जिसमें पुलिस ने पुलिस के साथ आंख मिचौली खेल रहे आरोपी को जोकि दो दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती प्रीति हुए फरार था उसे विंध्य नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया
मिली जानकारी के अनुसार जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 2 दर्जन से अधिक वारदात को अंजाम दे चुके शातिर बदमाश को आखिरकार विंध्यनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी आदतन अपराधी है अजय साकेत उर्फ गोलू पिता कृष्ण दयाल साकेत उम्र 22 साल निवासी सेक्टर नंबर 3 नवजीवन बिहार का रहने वाला है जोकि गत दिनों एक शराब दुकान में घुसकर सेल्समैन के साथ मारपीट कर फरार हो गया था सेल्समैन की शिकायत पर पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी थी ।
आरोपी को पुलिस की भनक लगते ही घर से फरार हो गया था। जिस पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी वीरेंद्र सिंह ने विंध्यनगर थाना प्रभारी उमेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की पुलिस टीम जब आरोपी की तलाश में जुटी और उसके संग संबंधियों के यहां दबिश देना शुरू की तो सूचना मिली थी व सेक्टर नंबर 4 नर्सरी के पास छिपा है जिसके बाद विंध्यनगर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया है।
आरोपी के पास से चोरी की बाइक सहित आभूषण हुए बरामद
पकड़े गए आरोपी से पुलिस की पूछताछ में आरोपी के पास से चोरी की एक बाइक व सोने के आभूषण भी मिले हैं पुलिस का कहना है कि आरोपी आदतन अपराधी है इसके खिलाफ अकेले बिंध्यनगर थाना में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है एसपी वीरेंद्र सिंह के निर्देश पर की गई कार्रवाई में टीआई यूपी सिंह, एसआई अभिषेक पांडे ,एसके दुबे, ए एस आई निपेंद्र सिंह, सुनील दुबे, जगत द्विवेदी ,मुनेंद्र मीणा, अरवेंद्र रावत ,नितिन गौतम, बृजेश सिंह, शामिल रहे