सिंगरौली : जिले में चल रहे सिंगरौली महोत्सव के बीच जिले में पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया वही दौरे पर पहुंचे सिंगरौली जिले के प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने अपने कर कमलों से पुलिस आवासीय परिसर एवं थाना परिसर का शुभारंभ किया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, सीएसपी देवेश पाठक, बैढ़न थाना प्रभारी अरुण पाण्डेय, विंध्य नगर थाना प्रभारी यूपी सिंह सहित तमाम पुलिस स्टाफ उपस्थित तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
आपको बता दें कि जिस भवन में कोतवाली का संचालन हो रहा था वह भवन काफी पुराना व जर्जर हो चुका था तथा छोटा था जिस कारण कोतवाली के संचालन में दिक्कतें हो रही थीं। कोतवाली का नया भवन सर्वसुविधाओ से युक्त है। दो तल के बने इस कोतवाली भवन में जरूरत के हिसाब से कमरे बनाये गये हैं जिससे अब कोतवाली के संचालन में काफी सहूलियत होगी।
कोतवाली को आज नये भवन की सौगात मिल गयी। इसके साथ ही कोतवाली परिसर में बने नवनिर्मित पुलिस आवासीय परिसर का भी जिले प्रभारी मंत्री मध्यप्रदेश के खनिज साधन श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह लोकार्पण किया। इस दौरान क्षेत्र की सांसद रीति पाठक, अजय प्रताप सिंह राज्यसभा सांसद, विधायक राम लल्लू वैश्य, विधायक अमर सिंह, सुभाष वर्मा सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।