सिंगरौली:Singrauli जिले के खुटार चौकी क्षेत्र के ग्राम गडहरा स्कुल के पास आज सुबह उस समय हड़कंप मचा जब सड़क किनारे लोगों को एक युवक का शव दिखा। सड़क किनारे युवक का शव मिलते ही क्षेत्र में आग की तरह फैली खबर ने सबको झकझोर कर रख दिया।

Singrauli: वही देखने वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई खुटार पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच जांच शुरू किया वही देखने वालों ने हत्या की आशंका जताई हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मिले युवक का शव हत्या कर फेंका गया है या कोई सड़क दुर्घटना हुई है मिले युवक के शव की पहचान अंकित दुबे पिता दीनानाथ दुबे (Singrauli) ग्राम देवरी का बताया जा रहा।
वही मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में खुटार चौकी गहनता से जांच कर रही है, चौकी पुलिस ने दो व्यक्तियों को पूछताछ के लिए थाने ले गई है जिसमें एक का नाम विनय दुबे तो दूसरे का नाम राकेश दुबे बताया जा रहा।