
धूमधाम के साथ मनाई गई स्वर्गीय बलराम सिंह की 98 जयंती
बलिया (ब्यूरो अनिल सिंह )– स्वर्गीय बलराम सिंह के 98 जयंती रविवार को दिधार स्थित पैतृक आवास पूरे धूमधाम के साथ मनाई गई। इस दौरान पूर्व बाट माप अधिकारी विजय बहादुर सिंह ने श्री सिंह के प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आदमी रहे या ना रहे ।उनकी कृतियां अमर रहती हैं। पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अयोध्या प्रसाद हिंद ने कहा कि ऐसे लोग बिरले ही पैदा होते हैं।
जो अपना पूरा जीवन देश और समाज के लिए समर्पित कर देते हैं। ऐसे लोगों में ही एक महान विभूति स्वर्गीय बलराम सिंह जी थे। जिनका जीवन काल एक पुलिस अधिकारी के रूप में जरूर बीता ।लेकिन उनका लगा गांव के लोगों से भी जुड़ा रहा। श्री सिंह का सपना था कि गांव से लेकर शहर तक शिक्षा की भी अलख जगाई जाए।
जिसको उनके बड़े पुत्र पूर्व रिटायर्ड आईजी रामेंद्र विक्रम सिंह व रिटायर्ड ज्वाइंट सेक्रेट्री भारत सरकारअरविंद विक्रम सिंह धरातल पर मूर्त रूप देने के लिए लगे हुए हैं ।
पिता के प्रेरणा स्रोत से दोनों बेटे प्राथमिक से लेकर महाविद्यालय तक के विद्यालय गांव से लेकर शहर तक खोले हैं। ताकि पिता के सपनों के साथ ही समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को भी लाभ मिल सके ।इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज यादव ,लक्ष्मण सिंह, अतुल सिंह ,शिव कुमार प्रजापति, देव कुमार, सुरेश कुमार परमात्मा पांडे गोविंदा कुमार पांडे अजय कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे।