
बलिया
दलन छपरा के गीता पाठशाला मे धूमधाम से मनाया गया त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्स्व
बलिया( अनिल सिंह)- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा बैरिया के सौजन्य से दलन छपरा गीता पाठशाला में भब्य तरीके से त्रिमूर्ति शिव जयंति महोत्सव मनाया गया ।
जिसका कुशल मंच संचालन करते हुए बी०के०पुष्पा दीदी ने शिव जयंती पर उपस्थित सभि भाई बहनों को मानसिक रुप से जागृत करते हुए परम पिता परमात्मा शिव से आत्मा को राजयोग के माध्यम से मिलने की बिधि बतलाई ।
बी०के०कबिता दीदी ने शिवरात्रि का अध्यात्मिक रहष्य बतलाते हुए उपस्थित जन समूह को जागृत किया । और बताया की आप सभी ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा बैरिया पर आए और राजयोग की बिधि को समझे ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भरत सिंह,जिला पंचायत सदस्य विनोद यादव व साथ मे सैकड़ो बी०के०भाई बहन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में बी के पुष्पा दीदी ने आए हुए सभी अतिथियों को ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया ।