बलिया

प्रजापिता बी०के० ईश्वरीय विश्व विद्यालय शाखा बैरिया मे मना 87 वां शिव जयंती महोत्सव 

बैरिया के प्रभू दर्शन भवन का चौथा वार्षिकोत्सव व 87 वा शिव जयंती धूमधाम से मनाया गया ।

बलिया (ब्यूरों अनिल सिंह )प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शाखा बैरिया मे 87 वां त्रिमूर्ति शिव जयंती व प्रभु दर्शन भवन का चौथा वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ।

जिसके मुख्य अतिथि एसडीएम बैरिया आत्रेय मिश्रा व विषिष्ठ अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य परमेशवर गिरी , पूर्व प्रधान भरत सिंह रहे।

अतिथियों द्वारा कार्यक्रम की सुरुवात दीप प्रज्वलित कर शिव ध्वजा रोहण करके किया गया । और उपस्थित सभी भाई बहनों को सुख ,शांति के लिए बी०के० कबिता दीदी द्वारा शपथ दिलाया गया ।

महा शिव रात्रि का आध्यात्मिक रहस्य बतलाते हुए बि०के० राज योगिनी पुष्पा दीदी ने बताया की शिव रात्रि परमात्मा का अवतरण दिवश का यादगार है ।शिव ही मुक्तेश्वर नाथ , पाप कटेश्वर व बबूल नाथ है। शिव के उपर भांग, धतुरा,बेल्पत्र,के साथ साथ अपनी सारी मानसिक बुराइयों का भी अर्पण करना चाहिए । बी० के ० राजयोगिनी समता दीदी ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के स्थापना पर विस्तार से प्रकाश डाला । बि०के० राज योगी अजय भाई ने परमपिता परमात्मा शिव का यथार्त परिचय बतलाते हुए प्रभु दर्शन भवन के सेवाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला ।

बैरिया एसडीएम आत्रेय मिश्रा ने कहा की घर,समाज का कोई बड़ा काम नारी शक्ति बिना पुरा नहीं हो सकता । जैसे ज्ञान की देवी सरस्वती ,शक्ति की देवी दुर्गा , धन की देवि लक्ष्मी सभी शक्तिशाली महा शक्तियां है ।

इस दौरान स्थानीय बरिष्ठ पत्रकार सुधीर सिंह, मनन पांडे, श्रीमन तिवारी, अनिल सिंह, बीरेंद्र मिश्रा, मनोज़ तिवारी, बी के शिव दास, दशरथ, बालेश्वर, सुदर्शन सहित अनेकों गणमान्य भाई बहन मौजूद रहे । कार्यक्रम के अंत मे राजयोगिनी पुष्पा दीदी ने आए हुए सभि अतिथियों को अंगवस्त्र व सौगात देकर सभी भाई बहनों का आभार प्रकट किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button