
रसड़ा में सर्वदलीय पत्रकार श्रद्धांजलि सभा में स्व०आलोक पांडे को किया श्रद्धा सुमन अर्पित
बलिया (ब्यूरों अनिल सिंह) – ग्रामीण पत्रकार एसोशिएसन बलिया जनपद के रसड़ा तहसील महामंत्री आलोक पांडे के निधन पर रसड़ा नगरपालिका सभागार में एक सर्वदलीय पत्रकार श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।
जिसमे सभी बक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की पांडे जी मृदुभाषी ,ब्यवहार कुशल,कलम के बलपर दबे कुचले की आवाज़ उठाने वाले थे । वे पूर्णतया लोकतान्त्रिक विचारों के आत्मसात करने वाले ब्यक्ति थे । वे नाथ बाबा व रोशन साह बाबा दोनों को नमन करते थे। वे समाचार मे किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करते थे। वह निष्पक्ष पत्रकार थे । सभा मे रसड़ा सहित अन्य जगहों के पत्रकारों ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
सभा मे ग्रा०प०ए० के प्रदेश अध्यक्ष श्री सौरभ कुमार जी , जिलाध्यक्ष शशिकांत मिश्रा, राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरों चीफ रणजीत मिश्र,प्रदेश कोषाध्यक्ष छोटे लाल चौधरी, तहसील अध्यक्ष अरविंद तिवारी,संतोष कुमार सिंह,शिवजी बागले, बसंत पांडे,कृष्ण मुरारी पांडे, अखिलेश कुमार सैनी,रवी आर्य,दया शंकर बर्मा,नेहाल राइन, अख्तर अली,रमाकांत सिंह,शकील अहमद अंसारी,कृष्णा शर्मा, सीताराम शर्मा, आदि अनेकों पत्रकार व समाजसेवी उपस्थित रहे। प्रारम्भ मे सभी ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया । और अंत में सभी ने दो मिनट का मौन रखकर गत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया ।