
बड़े धूमधाम से मनाया गया ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा रेवती द्वारा त्रिमूर्ति शिव जयंती
बलिया (ब्यूरो अनिल सिंह )- शिव रात्रि के शुभ अवसर पर रेवती बस स्टैंड के पास शुक्रवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा रेवती के सौजन्य से त्रिमूर्ति शिव जयंती उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया ।

कार्यक्रम की शुरुवात रेवती नगर पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी अमित पांडे , अभय ज्ञान तिवारी , राजयोगिनी पुष्पा दीदी, राजयोगिनी समता दीदी,राजयोगी अजय भाई पत्रकार अनिल सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद पुष्पा दीदी ने अतिथियों के साथ परम पिता परमात्मा शिव का झंडा तोलन किया इस दौरान समता दीदी ने उपस्थित लोगों को आपसी भाई चारा, प्रेम, घर घर में सुख शांति, समृद्धि के लिए शपथग्रहण कराया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजयोगिनी पुष्पा दीदी ने बताया की हम सभी को अपने अंतर मन को जगाने से सुख शांति समृद्धि की प्राप्ति होगी। ना की बाहर ढूढने से , बाहर के पूजा पाठ व मंदिर में क्षणिक सुख शांति की प्राप्ति होती है।
और राजयोग मेडिटेशन से अंतर मन जागृत होता हैं। और परम पिता परमात्मा से आत्मा का मिलन होता हैं। और यह अमृत बेला के समय में होता हैं। इसके लिए आप सभी को ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा रेवती में आकर सात दिन का कोर्स सीखना पड़ेगा । और यहा पर राजयोग मेडिटेशन का कोर्स फ्री में सिखाया जाता है। वही अजय भाई ने बताया की हम सभी लोग शिव को मानते हैं और पूजते भी है ।
शिव के बारे में जानते नहीं है। उन्हों ने शिव और शंकर में अंतर को विस्तार से बताते हुए कहा शिव ब्रह्मा, विष्णु और शंकर के रचिता है। शिव अविनाशी ,अजन्मा, ज्योति स्वरुप में है। भगवान को हम अक, धतूरा , बेलपत्र, भांग, बेर को चढ़ाते तो है लेकिन इसके आध्यात्मिक रहस्य को नहीं जानते। ऐ सारी चीजे बुराइयों की प्रतीक है। जो हमे दुःख देती है। वही हम शिव को अर्पण करते हैं। और शिव से सुख शांति समृद्धि आनंद लेते हैं।
जिसका वह अविनासी श्रोत है। राजयोगी समता दीदी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के 1937 से आज तक विश्व के 140 देशों में स्थापित संस्था के बारे में विस्तार से बताया।और आए हुए सभी अतिथियों व उपस्थित सभी लोगों का आभार प्रकट किया। इस दौरान पुष्पा दीदी द्वारा सभी अतिथियों को अंग वस्त्र व ईश्वरीय स्वगात देकर समानित किया । इस मौके पर सुमित सिंह, राजू भाई, भोला भाई, हैप्पी, बी के सुशिला, शैल कुमारी, मुन्नी आदि अनेक भाई बहन मौजुद रहे।