Singrauli -सिंगरौली जिले के जयंत चौकी क्षेत्र निवासी लक्ष्मी मार्केट कुंदन मिश्रा पिता अखिलेश मिश्रा बीते 27/5/ 2022 को किसी काम से घर से निकला और घर वापस नहीं पहुंचा जिसके बाद परिजनों ने इधर उधर तलाश जारी कर दी कुंदन मिश्रा का कहीं नहीं पता ना लगने पर परिजन सहीत आसपास के लोग भी युवक की तलाश तेज कर दी है हालांकि यह मामला अभी जयंत पुलिस के संज्ञान में नहीं है परंतु परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है।
वहीं परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया की युवक की तलाश की जा रही है परंतु जिस किसी युवक को कुंदन मिश्रा के बारे में कोई भी जानकारी मिलती है तो तत्काल हमारे नंबर 877 062 6160 पर संपर्क कर तत्काल सूचना दे।
लापता युवक का नाम कुंदन मिश्रा पिता अखिलेश मिश्रा निवासी जयंत जिला Singrauli सिंगरौली का बताया जा रहा है युवक का रंग गोरा है उम्र लगभग 23 से 25 साल बताया जा रहा है