SINGRAULI। शासकीय हाईस्कूल मझौली के प्राचार्य पर स्कूल के छात्रों ने भेदभाव का आरोप लगाते हुये इसकी शिकायत जिला कलेक्टर से की है।
शिकायत पत्र सौंपते हुये मिथिलेश कुमार पाण्डेय पिता स्व. दलसिंगार राम पाण्डेय निवासी डोंगरी ने बताया कि उनके पुत्र प्रकाश नारायण पाण्डेय की अंकसूची में में सन २००२-०३ में सामान्य की जगह पिछड़ा वर्ग अंकित कर दिया गया था।
SINGRAULI कलेक्टर से शिकायत करने पर २०१५ में अंकसूची में सुधार किया गया था अब २०१७ की अंकसूची में पुन: पिछड़ा वर्ग अंकित कर दिया गया है। पीड़ित मिथिलेश कुमार ने बताया कि उनके एक और पुत्र श्रवण कुमार पाण्डेय को जबरन टीसी देकर भगा दिया गया।
उन्होने आरोप लगाया कि विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा मनमानी तरीके से छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। पीड़ित ने कलेक्टर से न्याय की गुहार लगायी है।