Singrauli जिला मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर दूर महुआगांव मेआधार के नाम पर चल रहा लूट
पूरा मामला सिंगरौली Singrauli के महुआगांव मेन बाजार का है जहाँ 3 आधार सेंटर की फर्जी आईडी धड़ल्ले से चल रही और ग्रामीणों से मन चाहा वसूली भी हो रहा है
आपको जान कर हैरानी होगी की महुआगांव मे कोई आधार सेंटर ही नही है लेकिन देखा जाय तो 3 – 3 सेंटर संचालित हैं
यहाँ सही मायने में देखा जाए तो गरीबों को लूटने का एक जरिया बना लिया गया है आधार सेंटर जहां मनचाहा रेट पर बनाया जाता है आधार कार्ड।