SINGRAULI रेलवे अधिकारियों से मुलाकात कर चल व्यापार संघ ने सौंपा मांग पत्बंद पड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू करने के साथ कोल साइडिंग में प्रदूषण को लेकर भी की चर्चा
रेल मार्ग एवं रेलवे के कार्य प्रणाली का निरीक्षण करने दिल्ली से पहुंचे रेलवे विभाग के एक्सक्यूटिव डायरेक्टर ट्रांसपोर्ट एवं ट्रैफिक मनोज कुमार श्रीवास्तव से ऊर्जांचल व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने भेंट कर उन्हें रेलवे की समस्याओं से अवगत कराया।
Singrauli ऊर्जांचल व्यापार संघ के संरक्षक मनोज कुलश्रेष्ठ, महासचिव भूपेंद्र गर्ग, सचिव दीना बंसल एवं अजय जयसवाल ने रेल अधिकारियों को यहां की समस्याओं से अवगत कराते हुए मांग पत्र भी सौंपा।
जिसमें बंद पड़ी सिंगरौली Singrauli जबलपुर इंटरसिटी, सिंगरौली Singrauli वाराणसी इंटरसिटी एवं त्रिवेणी को पुनः चालू करने के साथ शक्तिपुंज एक्सप्रेस, सिंगरौली भोपाल एवं सिंगरौली Singrauli दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेनों की लेटलतीफी में सुधार के साथ कोल यार्ड में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए वॉल एवं स्प्रिंकलर लगवाने की बात कही गई।