SINGRAULI:जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा के लिए कल्याणी महिला समिति ने बढ़ाया हाथ गोरबी बी ब्लॉक में कार्य कर रही कल्याणी महिला समिति ने दिखाया अनोखी पहल जरूरतमंद बच्चों के बीच में पहुंचकर बच्चों की शिक्षा के लिए बढ़ाया हाथ
SINGRAULI। एनसीएल ब्लॉक बी की कल्याणी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती शहनाज़ गौरी के मार्गदर्शन में शुक्रवार को उच्चतर पूर्व माध्यमिक विद्यालय, पंजरेह, SINGRAULI सिंगरौली के कक्षा 12 के छात्र साहिल कुमार सहीस की पढ़ाई के लिए 6 माह की फीस दी गई ।
साथ ही इसी विद्यालय की कक्षा 11 की छात्रा शिवानी कुमारी सहीस का भी दाखिला करवाकर उसकी पढाई हेतु 1 सेट किताबें दी गईं । गौरतलब है कि दोनों स्थानीय बच्चे अति निर्धन परिवार से सम्बंध रखते हैं और आसपास के रिहायशी घरों में कामकाज करते है । महिला समिति के इस कार्य से बच्चों की पढ़ाई निर्बाध रूप से जारी रहेगी ।
कार्यक्रम के दौरान समिति के अन्य सदस्यायें भी उपस्थित रहीं ।