लोकायुक्त रेड: 10000 की रिश्वत लेते जिला आयुष अधिकारी को किया ट्रैप,Lokayukta Raid: Trap the District Ayush officer taking a bribe of 10000
SINGRAULI सिंगरौली जिले में लगातार lokayukt लोकायुक्त की red भ्रष्ट अधिकारियों में तहलका मचा दिया है लोकायुक्त टीम ने लगातार कार्यवाही करते हुए पुनः एक बार जिला आयुष अधिकारी को ट्रैप किया है जिससे जिले में फिर एक बार हड़कंप मचा हुआ है
सिंगरौली। रीवा lokayukt लोकायुक्त की टीम ने सिंगरौली जिले की प्रभारी जिला आयुष अधिकार डा.अनुपमा रौशन को दस हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिला आयुष कार्यालय जिला सिंगरौली से अनुबंधित पारूल एजेंसी में आवेदक भगवान दास साकेत पिता रामप्रसाद साकेत उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बंधा तहसील सरई जिला सिंगरौली एवं उसके पुत्र को आउटसोर्स पर नियुक्त कराने के उपरान्त कमीशन के रूप में 10,000/- रूपये रिश्वत की मांग की गई थी
जिसे आज दिनांक 06.06.2022 को 10,000/- रूपये रिश्वत लेते हुए lokayukt लोकायुक्त रीवा की टीम ने रंगे हाथ आरोपी डाक्टर को गिरफ्तार किया है।
उक्त कार्यवाही अधिकारी निरीक्षक जियाउल हक द्वारा की गयी। टीम के सदस्यों में उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार, उप निरीक्षक ऋतुका शुक्ला, आकांक्षा पाण्डेय व आरक्षक शैलेन्द्र मिश्रा, धर्मेन्द्र जायसवाल, विजय पाण्डेय पवन पाण्डेय मुकेश मिश्रा सहित कुल ८ सदस्यीय टीम शामिल रही।