सिंगरौली /नगरीय निकाय चुनावों में ईव्हीएम के माध्यम से मतदान कराया जायेगा। नगर निगम सिंगरौली कें मतदान के लिए उपयोग में आने वाली ईव्हीएम का प्रथम रेण्डमाइजेशन कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता एवं राज्य निर्वाचन अयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री दिनेश चंन्द्र सिंधी, पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री गौरव ने ईव्हीएम का रेण्डमाइजेशन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित राजैनतिक दलो के प्रतिनिधियो को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा मशीनो के रेण्डमाईजेशन के साथ साथ मतदान केन्द्रो के संबंध में अवगत कराया गया। साथ ही पुलिस अधीक्षक के द्वारा मतदान केन्द्रो की जाने वाली सुरंक्षा व्यावस्था सहित पुलिस विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही के संबंध में अवगत कराया गया।
उन्होने कहा कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन हेतु हम संकल्पित है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डीपी बर्मन संहित संबंधित अधिकारी तथा राजैनतिक दलो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।