Home आपका शहर सिंगरौली SINGRAULI / गणेश पूजा आयोजकों संग चौकी प्रभारी ने की बैठक।

SINGRAULI / गणेश पूजा आयोजकों संग चौकी प्रभारी ने की बैठक।

SINGRAULI / गणेश पूजा आयोजकों संग चौकी प्रभारी ने की बैठक।

सिंगरौली / गणेश पूजा आयोजकों संग चौकी प्रभारी ने की बैठक।

सिंगरौली:गणेश पूजा अंतर्गत कानून व शांति व्यवस्था के दृष्टिगत आयोजन समिति के प्रतिनिधियों संग चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह भदौरिया ने आवश्यक बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया। गणेश पूजा का आयोजन 31 अगस्त गणेश चतुर्थी के दिन से प्रारंभ हो रहा है। हिंदू मान्यता और अपनी श्रद्धा अनुसार गणेश पूजा आयोजक भगवान श्री गणेश की प्रतिमा वैदिक मंत्रोचार के बीच स्थापित कर एक दिन, 6 दिन या 10 दिन बाद गाजे बाजे के साथ अगले बरस बप्पा जल्दी आना नारे के साथ भगवान श्री गणेश की विदाई करते हैं।

गणेश पूजा आयोजकों संग जयंत चौकी प्रभारी की विशेष बैठक में गणेश पूजा आयोजन समिति अध्यक्ष के साथ-साथ मार्केट के गणमान्य लोग भी रहे उपस्थित। चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह भदौरिया द्वारा शासन के निर्देशानुसार पूजा आयोजन की अनुमति संबंधित जानकारी देते हुए शांति व्यवस्था के साथ पूजा की अनुमति प्रदान की गई।

गणेश पूजा आयोजन समिति के प्रतिनिधियों संग बैठक कर पूजा आयोजन की तैयारी, पंडाल स्थान, विसर्जन की रूट मार्च, पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था आदि विषयों पर गहन चर्चा किया गया। जयंत चौकी प्रभारी ने आयोजन समितियों को सलाह दिया कि सभी लोग लगभग 15-15 वॉलिंटियर्स की नियुक्ति परिचय पत्र के साथ करें ताकि शांति व सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक ना हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published.