सिंगरौली:नगर परिषद् बरगवां के मतदान केन्द्र भवनों मे किया गया परिर्वतन
सिंगरौली / अपर कलेक्टर डी पी वर्मन ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद् बरगवां अंतर्गत आम निर्वाचन 2022 से पूर्व में निर्धारित वार्ड क्रमांक 01, 03, 12 एवं 14 के मतदान केन्द्रों को संशोधित कर मतदान केंद्र भवनों में परिवर्तन किया गया है
जिसके तहत वर्तमान मतदान केंद्र वार्ड क्रमांक 01 प्राथमिक पाठशाला बरेनिया परिवर्तित मतदान केंद्र आगनवाडी भवन केंद्र क्रमांक 03 धौड़र एवं वार्ड क्रमांक 03 वर्तमान मतदान केंद्र आगंवाडी भवन केंद्र क्रमांक 03 धौड़र परिवर्तित मतदान केंद्र प्राथमिक पाठ शाला बरैनिया ।वार्ड क्रमांक 12 वर्तमान मतदान केंद्र हायर सेकण्ड्री भवन स्थित बरहवा टोला दायाँ भाग परिवर्तित मतदान केंद्र प्राथमिक भवन जलपोशी बरहवा टोला। वार्ड क्रमांक 14 वर्तमान मतदान केंद्र प्राथमिक भवन जलपोशी बरहबा टोला परिवर्तित मतदान केंद्र हायर सेकण्ड्री स्थित बरहवा टोला दायाँ भाग निर्धारित किया गया है।
अपर कलेक्टर ने नगर परिषद् बरगवां के रिटर्निंग आफिसर उपखण्ड अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी देवसर को इस आशय निर्देश दिए है कि परिवर्तन किये गए मतदान केन्द्रों की मुनादी काराई जाए तथा सभी राजनैतिक दलों,अभ्यार्थियों को मतदान केंद्र परिवर्तन की सूचना भी दी जाए ।
Leave a Reply