
Accident :फिल्मी स्टाइल में जिप्सी कार हुई दुर्घटना ग्रस्त
Accident:होटल hotel टाइगर इन के सामने एक जिप्सी कार ने कई वाहनों को क्षतिग्रस्त करते हुए सड़क पर पलटा बाल बाल बचे वाहन सवार
सिंगरौली: जिले के बैढ़न थाना क्षेत्र अंतर्गत बैढ़न विंध्य नगर मुख्य मार्ग पर स्थित होटल hotel टाइगर इन के सामने उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक तेज रफ्तार जिप्सी कार ने फिल्मी स्टाइल film style में कई वाहनों को क्षतिग्रस्त करते हुए सड़क पर पलट गई मिली जानकारी के अनुसार एक जिप्सी कार बैढ़न से विंध्यानगर की ओर जा रही थी और इसी रास्ते में जाने के दौरान कई वाहनों को उसने क्षतिग्रस्त किया है
बताया जा रहा है कि जिप्सी कार में 6 युवक बैठे हुए थे जो फिल्मी अंदाज में वाहन को चला रहे थे जिससे यह पूरा हादसा हुआ है वही इस हादसे के बाद आसपास के लोगों का हुजूम लग गया
जहां किसी स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी तब कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे करवाया है और जिप्सी कार को खड़ा कराया जा रहा है
हालांकि इस दौरान कुछ समय तक आवागमन भी बाधित हुआ लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवागमन को चालू करवा दिया है और जिप्सी कार में बैठे युवकों की तलाश में जुट गई है फिलहाल इस हादसे में किसी की जनहानि नहीं हुई है।