
SINGRAULI NEWS:सप्ताह भर पहले बनी सड़क चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट
SINGRAULI NEWS: सिंगरौली जिले में नगर निगम में हो रहे भ्रष्टाचार की खबरें अखबारों की सुर्खियां बटोर रही हैं। ऐसा ही ताजा मामला प्रकाश में आया ।जहां सिंगरौली जिले के नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 12 में सप्ताह भर पहले हुए डामरीकरण सड़क की पोल खुल गई बताया जा रहा है कि हफ्ते भर पहले निर्माण हुए सड़क पूरी तरह से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है।जिसके कारण सड़क बनते ही दूसरी तरफ से टूटने लगा।
मिली जानकारी के अनुसार सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 12 में सिंपलेक्स बस्ती में मेन रोड चंदौली भट्टी से ओवरब्रिज तक तकरीबन 31 लाख रुपए की लागत से डामरीकरण का काम कराया गया है।
करीब 1 सप्ताह के अंदर ही कार्य पूरा हुआ और अब सड़क टूटने लगी है। वहीं कुछ लोगों ने बताया कि सड़क बनते समय ही सड़क की गुणवत्ता को लेकर कई बार आवाज उठाया गया। जिस पर जिम्मेदारों ने कोई ध्यान ही नहीं दिया।
नगर सरकार ने किया था भूमि पूजन विशिष्ट अतिथि बने थे विधायक
वही सूत्र बताते हैं कि वार्ड क्रमांक 12 सिंपलेक्स बस्ती में डामरीकरण के कार्य की भूमि पूजन 14 दिसंबर को नगर सरकार मेयर रानी अग्रवाल के मुख्य अतिथि व विधायक राम लल्लू बैश्य एवं नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडे, निगम आयुक्त पवन कुमार सिंह, कार्यपालन यंत्री बीपी उपाध्याय के विशिष्ट अतिथि एवं पार्षद चंदा देवी की अध्यक्षता में आधारशिला रखी गई थी। जहां संविदा कार्य के द्वारा 1 सप्ताह के अंदर ही डामरीकरण का कार्य पूरा कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि सड़क निर्माण कार्य में डामरीकरण का कार्य गुणवत्ता विहीन हुआ है। जिसके चलते डामरीकरण सड़क चंद दिनों में ही क्षतिग्रस्त होने लगी है। साथी यह आरोप भी लगाया जा रहा है कि सड़क नियमो के अनुसार नहीं है जिस की टोटल लंबाई कितनी है ऑनलाइन टेंडर के दौरान प्राक्कलन की जांच परख से ही पता चल पाएगा। साथ ही सड़क की चौड़ाई निर्धारित पर आकलन के अनुसार है कि नहीं यह जांच का विषय है