
SINGRAULI NEWS:नशे में धुत आरक्षक ने महिला आरक्षक से की अभद्रता पुलिस अधीक्षक ने किया सस्पेंड
SINGRAULI NEWS: जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के परिसर में स्थापित पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात एक महिला आरक्षक के साथ आरक्षक ने शराब के नशे में गाली-गलौच किया.
यह पूरी घटना 1 जनवरी की शाम की बताई जा रही है। यह घटना तब हुई जब कंट्रोल रूम में तैनात महिला आरक्षक अपना कार्य कर रही थी ।तभी शराब के नशे में वहां पहुंचा आरक्षक महिला आरक्षक के सामने गाली गलौज करना शुरू कर दिया.
जिसके बाद महिला आरक्षक ने कंट्रोल रूम का दरवाजा बंद कर अपने पति और सूबेदार को फोन कर घटना की जानकारी दी ।जिसके बाद तत्काल मौके पर पहुंचकर सूबेदार ने आरक्षक को समझाइश देते हुए उसका मेडिकल परीक्षण कराया। सूत्र बताते हैं कि शराब के नशे में आरक्षक को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसने काफी हंगामा खड़ा कर दिया. घटना के संबंध में जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने तत्काल आरक्षक को सस्पेंड कर दिया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही छेड़खानी की खबर अफवाह
महिला आरक्षक ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि आरक्षक द्वारा शराब के नशे में कंट्रोल रूम आ कर गाली गलौज कि गई थी. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक महोदय ने आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है.
वही सोशल मीडिया पर मेरे साथ छेड़छाड़ की गई ऐसी खबर वायरल हो रही है। जो सरासर भ्रामक है ऐसी कोई भी वारदात मेरे साथ नहीं हुई है।
CCTV कैमरे खोलेंगे राज
सूत्र बताते हैं कि नशे में धुत आरक्षक ने एसपी दफ्तर के परिसर में स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में शराब के नशे में धुत होकर जिस तरह से परिसर को शर्मसार किया है ऐसे में अब सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से ही राज से पर्दा उठेगा। हालांकि पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह ने आरक्षक को सस्पेंड कर जांच के आदेश दिए हैं।
इनका कहना है
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुए इस घटना पर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने बताया कि 1 जनवरी की रात आरक्षक रामकृष्ण बागरी शराब के नशे में परिसर में स्थित कंट्रोल रूम पहुंचकर हंगामा करने लगा .
जिसकी सूचना कंट्रोल रूम में ड्यूटी में तैनात महिला आरक्षक ने अपने पति और सूबेदार को दी जिसके बाद आरक्षक का मेडिकल परीक्षण कराकर उसे सस्पेंड कर दिया गया है ।आगे की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.