
SINGRAULI NEWS:पत्नी दो बच्चों को छोड़कर चली गई माईके,
हरैय्या निवासी पीड़ित ने डीएम से लगाई मदद की गुहार
SINGRAULI NEWS: जिले के जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय पर ग्राम हरैय्या निवासी राम शरण साहू ने पहुंचकर आवेदन देते हुए बताया कि मेरी पत्नी आज से 6 महीने पूर्व अपने दो बच्चों को छोड़कर अपने मायके चली गई है ।पीड़ित ने बताया कि जब उससे संपर्क किया जाता है.
तो उसका सीधे तौर पर कहना है कि हमारे भाई के खाते में ₹50000 भेजो और मैं अपना इलाज कराऊंगी क्योंकि मुझे पथरी हो गई है। उसके इलाज के लिए पैसे चाहिए पीड़ित ने आगे बताया कि मेरे द्वारा कहा जा रहा है कि अपने घर आ जाओ मैं इलाज कराऊंगा लेकिन उसका सीधे तौर पर कहना है कि मैं इलाज यहीं से कराऊंगी जब ठीक हो जाऊंगी तब मैं आऊंगी पीड़ित का कहना है.
कि ऐसे में मैं दो बच्चों को कैसे पालूं जहां कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए कलेक्टर महोदय के समक्ष आवेदन देकर आग्रह किए हैं कि मेरी पत्नी को बुलवाकर समझाइश दी जाए और उसे घर भेजा जाए जिससे अपने दो बच्चों के साथ खुशी-खुशी जीवन यापन कर सकें।