
SINGRAULI NEWS:Adani Foundation द्वारा पोषण माह का आयोजन
SINGRAULI NEWS:,सरई तहसील अन्तर्गत सुदूरवर्ती गांवों में गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं, छः साल से कम उम्र के बच्चों और किशोरियों में पोषण के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से अदाणी फाउंडेशन Adani Foundation द्वारा 01 से 31 दिसंबर 2022 तक पोषण माह का सफल आयोजन किया गया। इस दौरान अलग-अलग गावों में चार जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 61 लाभार्थियों ने हिस्सा लिया।
ग्राम मझौलीपाठ स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती शीरमति शाह ने पूर्व सरपंच श्रीमती ललिता सेन, श्रीमती शांति तिवारी और श्रीमती चन्द्रकला की उपस्थिति में 16 लाभार्थियों को अच्छे स्वास्थ्य और आर्थिक विकास के लिए पोषण के महत्व के बारे में बताया वहीं झलरी खास गांव में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मुन्नी सोनी और सुनीता शाह ने 15 लाभार्थियों को पोषण अभियान के महत्व और इसके फायदे के बारे में जानकारी दी।
ग्राम झलरी स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में कार्यकर्ता देवी कुमारी के द्वारा पूर्व सरपंच सुखमंती सिंह की मौजूदगी में 16 लाभार्थियों को जबकि ग्राम डोंगरी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मनरेखा प्रजापति ने स्थानीय सरपंच श्रीमती भगवनिया प्रजपति और शासकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक नजर खान की उपस्थिति में 14 लाभार्थियों को पोषण से सम्बन्धित जानकारी दी गयी।
सुदूर ग्रामीण इलाकों को कुपोषण मुक्त बनाने की दिशा में अदाणी फाउंडेशन के द्वारा ‘पोषण माह’ का आयोजन एक महत्वपूर्ण पहल है।
प्रशिक्षण का उद्देश्य सीमित संसाधन में घरेलू स्तर पर सालों भर ताजी सब्जियों के उत्पादन को बढ़ावा देना, पोषण सम्बन्धी आवश्यकताओं को पूरा करना और बाजार से सब्जियों की खरीद पर होने वाले खर्च को कम करना है। इस प्रशिक्षण में यह भरोसा दिलाया गया कि आर्थिक रूप से कमजोर होने और सीमित संसाधन होने के बावजूद भी सभी लोग कुपोषण से प्रभावशाली तरीके से लड़ सकते हैं और यह पोषण वाटिका का निर्माण और मौसमी सब्जी के पौधों को लगा कर किया जा सकता है।
About Adani Foundation:
1996 में स्थापित, अदाणी फाउंडेशन वर्तमान में 18 राज्यों में सक्रिय है, जिसमें देश भर के 2250 गाँव और कस्बे शामिल हैं। फाउंडेशन के पास प्रोफेशनल लोगों की टीम है, जो नवाचार, जन भागीदारी और सहयोग की भावना के साथ काम करती है।
वार्षिक रूप से 3.2 मिलियन से अधिक लोगों के जीवन को प्रभावित करते हुए अदाणी फाउंडेशन चार प्रमुख क्षेत्रों- शिक्षा, सामुदायिक स्वास्थ्य, सतत आजीविका विकास और बुनियादी ढा़ंचे के विकास, पर ध्यान केंद्रित करने के साथ सामाजिक पूंजी बनाने की दिशा में काम करता है। अदाणी फाउंडेशन ग्रामीण और शहरी समुदायों के समावेशी विकास और टिकाऊ प्रगति के लिए कार्य करता है, और इस तरह, राष्ट्र-निर्माण में अपना योगदान देता है।