
SINGRAULI NEWS:अवैध रूप से सेल्समैनो की नियुक्ति करने का आरोप, जांच की मांग
SINGRAULI NEWS:अवैध रूप से सेल्समैनो SALESMAN की नियुक्ति करने का आरोप, जांच की मांग
जगहत समिति का मामला, आरटीआई के तहत जानकारी न देने का भी लगा है आरोप
SINGRAULI NEWS, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित देवसर अंतर्गत आदिम जाति मर्यादित जगहत समिति अंतर्गत तमाम उचित मूल्य की दुकानों में पदस्थ सेल्समैनो की नियुक्ति पर सवाल खड़ा किया जा रहा है आरोप है कि कई सेल्समैन की नियुक्ति की गई है.
देवसर के सुपेला निवासी सुबोध पाठक ने शिकायत भी की है आरोप लगाए जा रहा है कि समिति प्रबंधक शैलेंद्र पाठक ने गुपचुप तरीके से नियम को दरकिनार करते हुए अपने परिवार तथा रिश्तेदार के लोगों को नियम विरुद्ध तरीके से विक्रेता के पद पर नियुक्त करवाया है, बताया जाता है कि नियुक्ति के संबंध में निर्धारित नियम का पालन नहीं किया गया था.
आरोप है कि बिना सूचना तथा बिना विज्ञापन का प्रकाशन कराएं तथा बिना अन्य योग्य उम्मीदवारों का आवेदन लिए अपने परिवार के सगे संबंधियों की नियुक्ति की गई है शासकीय उचित मूल्य की दुकान बंधा, करदा,कुसेड़ी,डौआ डोल और जगहत में विक्रेताओं की नियुक्ति अवैध तरीके से की गई है जिसकी जांच कराने की मांग की गई है.
मामले पर एक नजर
दरअसल करीब एक दशक पूर्व सिंगरौली जिले के कई शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में सेल्समैन की नियुक्ति अवैध तरीके से की गई है जिसका मामला विधानसभा में भी उठ चुका है इस संबंध की जांच भी हुई लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी यह मामला पिछले दिनों काफी हाईलाइट हुआ था.
लेकिन इस मामले को बड़े स्तर पर जिम्मेदारों ने दबा दिया है इसी तरह की नियुक्ति के संबंध में इन दिनों एक देवसर के सुपेला निवासी शिकायतकर्ता ने आरोप लगाते हुए बताया है कि जगहत समिति अंतर्गत कई सेल्समैन की नियुक्ति भी अवैध तरीके से की गई है इसकी जांच कर कार्यवाही की मांग की गई है
इन विक्रेताओं की नियुक्ति अवैध होने का आरोप
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति जगहत अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य की कई दुकानों में समिति प्रबंधक शैलेंद्र पाठक द्वारा कई सेल्समैनों की नियुक्ति अवैध तरीके से कराने का आरोप लगाया गया है.
प्रमुख रूप से समिति प्रबंधक ने अपने पुत्र निलेश पाठक की ग्राम बंधा में, अपने भाई अखिलेश पाठक की ग्राम डोवाडोल में , अपने मामा भैया लाल शुक्ला की ग्राम कुंदवार में तथा अपने मामा के लड़के संदीप शुक्ला की ग्राम कुसेड़ी में, एवं अपने सगे भाई के लड़के धर्मेंद्र पाठक की ग्राम करदा में नियुक्तियां कराई गई है.
आरोप है कि उक्त संपूर्ण नियुक्तियां पूरी तरह से भाई भतीजेवाद पर आधारित अवैध है जिनकी जांच कराई जाकर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किया जाना न्यायोचित है