
SINGRAULI NEWS:सुरक्षा नियमों की अनदेखी से एनटीपीसी प्लांट में हादसा, मजदूर की मौत।
SINGRAULI NEWS शक्तिनगर, ।एनटीपीसी NTPC सिंगरौली पावर प्लांट में गुरुवार को पीएस कंपनी के मजदूर जितेंद्र कोरवा पुत्र चरित्र कोरवा मूलनिवासी गढ़वा झारखंड हाल पता कोटा बस्ती शक्तिनगर सोनभद्र उम्र 32 वर्ष की बिल्डिंग में होल प्लेट हटाते वक्त लगभग 30 मीटर की ऊंचाई से नीचे गिरने से गंभीर चोटें आ गई और एनटीपीसी संजीवनी चिकित्सालय में इलाज के दौरान मजदूर ने दम तोड़ दिया।
सूत्रों की माने तो पीएस कंपनी द्वारा सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने के कारण एनटीपीसी NTPC सिंगरौली पावर प्लांट में कार्य करने के दौरान मजदूर ऊंचाई से नीचे गिर गया। आनन-फानन में मजदूर को चिकित्सालय पहुंचाने में भी थोड़ी लेट हो गई और चिकित्सालय में इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल मजदूर ने दम तोड़ दिया। मजदूर की मौत ने एनटीपीसी पावर प्लांट के अंदर संविदा पर कार्यरत कंपनियों के सुरक्षा नियमों की अनदेखी व लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़ा किए हैं।
खबर से संबंधित जानकारी के लिए जब एनटीपीसी NTPC सिंगरौली जनसंपर्क विभाग में फोन लगाया गया तो कोई भी जिम्मेदार अधिकारी फोन को रिसीव नहीं कर सका और खबर को दबाने के प्रयास में लगे रहे।