
SINGRAULI NEWS:सरई में एंबुलेंस नहीं मिली तो शव खाट पर लेकर कई किलोमीटर पैदल चलकर परिजन पहुँचे भुईमाड
SINGRAULI NEWS: CM Shivraj के दावों की पोल खोल रही यह तस्वीर जिस किसी ने भी देखा उसने सरकार की ना कामयाबी कहीं.दरअसल यह पूरा मामला सिंगरौली जिले की सराय तहसील का है. जहां बुधवार को सीधी जिले के बेदो गांव के रहने वाले मनमोहन सिंह उम्र 65 वर्ष अपनी बेटी के झाड़ा गांव गए हुए थे. यहां अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई.
झारा गांव सिंगरौली SINGRAULI में आता है. यहां से वेदों गांव करीब 20 किलोमीटर दूर है. दामाद ने शव जाने के लिए अस्पताल प्रबंधन से एंबुलेंस की मांग की लेकिन वहां से उसे अस्पताल प्रबंधन ने वाहन देने से मना कर दिया. कोई और व्यवस्था नहीं होने पर परिजनों ने खाट पर शव लेकर वेदों गांव के लिए निकल पड़े.
पुलिस की मदद से शव गांव तक पहुंचा
बताया जा रहा है कि परिजन जब शव लेकर करीब 5 किलोमीटर की दूरी तय की. इसके बाद सीधी जिला लग गया यहां राहगीरों की नजर पड़ी तो उन्होंने भुईमाड़ थाना प्रभारी को इसकी सूचना दी.
जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को गाड़ी में रखा और परिजनों को भी बैठाया और उसे वेदों गांव पहुंचाया. थाना प्रभारी भुईमाड़ आकाश सिंह राजपूत ने बताया कि मृतक के परिजनों ने एंबुलेंस के लिए संपर्क किया लेकिन जब एंबुलेंस नहीं मिली. तो परिजनों ने सबको खाट पर लेकर पैदल चल दिए. जहां राहगीरों ने इस पूरे मामले की सूचना थाना में दी उसके बाद हम लोगों ने मौके पर पहुंच शव को बाहर से मृतकों के घर पहुंचाया.
इस मामले में जब जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर बैढ़न ( District Hospital Trauma Center Seat ) के शव वाहन प्रभारी डॉ यूके सिंह से जानकारी ली गई. तो उन्होंने बताया कि जिले के तीनों ब्लॉक सिंगरौली देवसर और चितरंगी में एक- एक वाहन उपलब्ध है. जरूरत पड़ने पर शव वाहन उपलब्ध कराए जाते हैं.
मृतक के परिजनों ने फोन कर शव वाहन की मांग की थी. लेकिन उस समय वाहन दूसरी जगह गया है .1:30 से 2 घंटे में शव वाहन आप तक पहुंच जाएगी. इसके बाद उन्होंने गाड़ी आने का इंतजार नहीं किया. वह खुद खटिया पर शव लेकर पैदल अपने गांव के लिए चल पड़े