सिंगरौली

SINGRAULI NEWS:आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कोयला खदान में घुस कर किया गया धरना प्रदर्शन घण्टे तक रोका माइंस का काम,

Aam Aadmi Party के जिलाध्यक्ष राजेश सोनी के नेतृत्व में दुधिचुआं एन सी एल कोयला खदान में घुस कर किया गया धरना प्रदर्शन

SINGRAULI NEWS: NCL  में कार्य कर रही ओबी कंपनी जीएसको द्वारा स्थानीयों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है। जब एनसीएल द्वारा लोगों की जमीनों का अधिग्रहण किया गया था तब कहा गया था कि विस्थापित परिवार के एक एक सदस्य को ओबी कंपनी में रोजगार दिया जायेगा।

इसके साथ ही रिक्त पदों पर 70 प्रतिशत स्थानीय बेरोजगारों की भर्ती की जायेगी परन्तु जब ओबी कंपनी का कार्य प्रारंभ हो गया तो कंपनी द्वारा विस्थापितों के साथ धोखा किया जा रहा है जिसके विरोध में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party)के जिलाध्यक्ष राजेश सोनी के नेतृत्व में बुधवार सुबह एनसीएल दुधीचुआ परियोजना में विस्थापितों के हक व हकूक की रक्षा के लिए दुधिचुआं कोयला खदान के अंदर घुस कर धरना प्रदर्शन किया गया।

बताया जा रहा है कि पहली बार किसी राजनीतिक दल के द्वारा एन सी एल खादान के अंदर घुस कर कार्य बंद कराया गया,आप पार्टी के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं द्वारा एनसीएल दुद्धीचुआ परियोजना में पहुंचकर पंाच घंटे तक माईंस का काम बंद करा दिया गया। इस दौरान पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था देखने को मिली।

Aam Aadmi Party जिलाध्यक्ष ने बताया कि आप कार्यकर्ताओं ने माइंस के अंदर घुसकर पांच घंटे तक माइंस का काम बंद करा दिया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान एनसीएल प्रबंधन तथा जीएस कंपनी के प्रबंधन से सवाल पूछा गया कि 70 प्रतिशत स्थानीयों को रोजगार देने की बात थी.

जिसपर कंपनी द्वारा मात्र कुछ प्रतिशत ही स्थानीयों को रोजगार दिया गया है। इससे पहले गजराज कंपनी में भी 70 प्रतिशत स्थानीयों को रोजगार नहीं दिया गया। Aam Aadmi Party आप पार्टी ने प्रबंधन से सवाल किया की किसी भी कर्मचारी को चोट लगने पर चिकित्सा की क्या व्यवस्था है? दुर्घटना में कर्मचारी की मृत्यु पर परिजनों को क्या व्यवस्था दी जा रही है।

NCL व जीएस कंपनी प्रबंधन द्वारा बातचीत करते हुये आश्वासन दिया गया कि एक महीने के अंदर बैठक कर 70 प्रतिशत स्थानीय निवासियों को नौकरी प्रदान की जायेगी,जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने कहा कि अभी आउटसोर्सिंग कंपनी पिसी पटेल,रामकृपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी, वीपीआर कंपनी नीलकंठ कंपनी का घेराव किया जाएगा,यदि एक महीने के अंदर सिंगरौली के स्थानीय निवासी एवं विस्थापित परिवार को न्याय नही मिला तो और भी ज्यादा उग्र आंदोलन किया जायेगा, आश्वासन के बाद आम आदमी पार्टी का धरना समाप्त हुआ।

इस दौरान जिला संगठन मंत्री कुंभेश्वर जायसवाल,श्यामसुन्दर विश्वकर्मा,महिला जिलाध्यक्ष अनिता बैस,जिला उपाध्यक्ष सुमित्रा शाह,किरण वर्मा,अनिता पनिका,यूथ अर्जुन शाह,राजेश शाह,मोहित चंदेल,शीला साकेत,अशोक मिश्रा, रतिभान साकेत, बबलू रावत,महिला विंग विधानसभा अध्यक्ष ज्योति वर्मा,आभा श्रीवास्तव,स्वर्णीमा सिंह,बरगवां नगर परिषद पार्षद लाले बैस,प्रियंका साकेत,बबुआ राम बैस,बीरेंद्र बैस,संदीप चंदेल,काजल,रेनू,अभिषेक तिवारी,दीपक श्रीवास्तव, मान प्रसाद बसोर,रामस्वरूप बसोर,बृजेश कुशवाहा, एवं सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button